खबर का असर… श्री महल सिनेमा भटगांव के अंदर सुरक्षा के इंतजाम किया दुरुस्त

खबर का असर…
श्री महल सिनेमा भटगांव के अंदर सुरक्षा के इंतजाम किया दुरुस्त
भटगांव पुलिस ने की दोनों पक्षो की जाँच व पड़ताल, आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव में श्री महल सिनेमा का संचालन हो रहा है जिसमें इन दिनों “पुष्पा 2” फिल्म का दिखाया जा रहा ह जिसे देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं शुक्रवार को तीसरे नंबर की शो यानी 7.50 में दिखाई जा रही फिल्म के दौरान भारी हाथापाई देखने को मिला। अज्ञात कारण से 4 से 5 लोग मिल कर फिल्म के दौरान एक व्यक्ति को मारते पीटते नजर आए इसके साथ ही साथ भरी सिनेमा के अंदर गाली गलौज भी करते नजर आए थे.आधे घंटे तक सिनेमा के कर्मचारियों ने कुछ नहीं कहा न ही इसकी जानकारी भटगांव पुलिस को दी जो टाकीज की बड़ी लापरवाही प्रदर्शित करती है. इस प्रकार छोटे मोटे झगडे से पुरे टाकीज के अंदर बड़ी घटना हो सकती थी.
इस प्रकार की घटना से लोगों द्वारा टाकीज के अव्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़ा किये थे जिसे हमारे प्रज्ञा 24 न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद पुलिस प्रशासन एवं टाकीज टीम हरकत मे आये और टाकीज मे सुरक्षा बढ़ाया गया.और वहीं भटगांव पुलिस द्वारा दूसरे दिन cctv फूटेज खंगालकर और लोगों से पूछताछ कर आरोपियों पर कार्यवाही किया गया.
ज्यादातर पुष्पा 2 फिल्म को फैमिली के साथ देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.सिनेमा के अंदर सिटी मारना, चिल्लाना आम बात है लेकिन गाली गलौज और मारपीट तक उतरना ठीक नहीं है.