लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव अधिवक्ता संघ ने प्रथम श्रेणी जज निकसन डेविड लकड़ा का किया भव्य स्वागत

भटगांव अधिवक्ता संघ ने प्रथम श्रेणी जज निकसन डेविड लकड़ा का किया भव्य स्वागत
भटगांव – भटगांव अधिवक्ता संघ ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री निकसन डेविड लकड़ा के पदभार ग्रहण करने से पहले पुष्प गुच्छ भेट कर भव्य स्वागत किये. अभिभाषक संघ ने न्यायायिक प्रक्रिया में स्वच्छ एवं निष्पक्ष कार्य की उम्मीद जताते हुए खुशी जाहिर किये.स्वागत करने वालो में अध्यक्ष श्री हिमकर दुबे गेंदराम निराला ,प्रभुदयाल साहू,फिरत लाल खटकर, सुनीता प्रधान,अरुणा यादव,पुष्पा गुप्ता,उपेन्द्र केशरवानी,भूषण श्रीवास,रमाकांत पांडे,नरसिंग साहू,भागीरथी यादव,बी एल यादव एवं अन्य वकील उपस्थित रहे.