छत्तीसगढ़मुख्य खबररायपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन संपन्न

*विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन संपन्न

बिलाईगढ़ । विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन का कार्यक्रम एक वर्ष बेमिसाल के तहत विधायक के गृह ग्राम कोसमकुंडा (सरसीवा) में आज आयोजित की गई थी, जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, आमजन, वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया के साथी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक वर्ष बेमिसाल के तहत उक्त कार्यक्रम विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया रहा।उक्त महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद, क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें, जी ने सभा को संबोधित किया है l बाबा साहब ने एक साल बेमिसाल कार्यक्रम को बहुत ही खास बताया, और तीनों महिला विधायकों की जमकर तारीफ की, साथ ही साथ तीनों विधायकों को कार्यकर्ता से मधुर संबंध बना कर रखने की नसीहत दी । सविधान की रक्षा,एवम धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार,शुभम बजपेई,मंजू मालाकार,सरिता गोपाल,मंजू आनंद,एनएसयूआई अध्यक्ष प्रियांशु जांगड़े,राजकमल अग्रवाल,युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, लव साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा, नीतीश बंजारे, डा शंकर नारंग,जागेश्वर लहरे,एस एन जेटली,जागेश्वर निराला,मोती साहू, पी के धृतलहरे, फिरत लाल खटकर, सतीश साहू, जान मोहम्मद खान, नलकुमार पटेल, नेमीचंद केसरवानी, कमलेश कुर्रे, , रामकुमार नायक, राजेश सोनी, लोकनाथ पटेल, धनीराम नाग, मुरलीधर मिश्रा, सालिक राम पटेल, टीकम पटेल, सुकलाल केवट, यशवंत बरिहा, हेमलाल पटेल, जगदीश ठाकुर, टेक कुमार पटेल, प्रेमलाल नायक, लहरसिंग चौहान, डिगेश यादव, सरकार वर्मा, संजय साहू, रामनाथ खूंटे, तोरण सिंग कंवर, फ़िरत राम साहू, खोलबहरा साहू, संत राम साहू, मेहतर दास मानिकपुरी, त्रिलोचन पटेल, टूपेश्वर पटेल, गोकुल बर्मन, जब्बर खान, रवि बंजारे, युगल किशोर, घनश्याम बारले, साधुराम देवांगन, माधव साहू, रामभरोश साहू, हेमलाल पटेल, भागवत पुरेना, खुशीलाल भारद्वाज, अमरध्वज यादव, पुरूषोत्तम दीवान, अनिरुद दीवान, परदेशी दीवान, धरम रात्रें, बाला राम, महावीर गोंड, शिवनाथ चौहान रोहिणी दीवान, मथुरा दीवान, सौहाद्र बाई, नंदकुमारी, टिकेश्वरी बाई, संतोषी बाई, आदि हजारों कार्यकर्ता आमजन सामाजिक बंधु उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button