विकास की रोशनी से जगमग होगा नगर, लाखों रुपए स्वीकृत जल्द ही नगर का अंधेरा होगा दूर

विकास की रोशनी से जगमग होगा नगर, लाखों रुपए स्वीकृत
जल्द ही नगर का अंधेरा होगा दूर
भटगांव – नगर में विकास को लेकर नगर पंचायत भटगांव के वर्तमान परिषद ने विकास की रोशनी से नगर को जगमग करने के लिए एक और कदम उठाया है। पुराना बस स्टैंड से लेकर शनि देव मंदिर चौक तक वहीं 50 =00 लाख की लागत बनी अडबंधा तालाब पर सौंदर्यीकरण के साथ साथ बस स्टैंड से सिंघीचुवा मार्ग में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था हेतु 29=00लाख रुपए की स्वीकृति मिली। वहीं बस स्टैंड से शनि देव मंदिर चौक तक 26= 00 लाख रुपए की राशि कुल 56 = 00 लाख रुपए राशि की स्वीकृति मिली है। जिससे नगर जगमग होगा। नगर भटगांव के वर्तमान नगर पंचायत परिषद द्वारा अभी तक नगर में 20 से 25 करोड़ों रूपए का विकास कार्य करवाया जा चुका हैं। शुरू से अब तक देखा जाए तो इन पांच वर्षों में वर्तमान परिषद ने नगर में कई विकास कार्यों को मूर्त रूप दे चुका हैं।
जिसमें 2 करोड़ रुपए से लागत से गौरवपथ 50=00 लाख की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण 1 करोड़ रुपए की लागत से तालाब पार सौंदर्यीकरण एवं चौपाटी निर्माण 50=00 लाख की लागत से मुक्तिधाम निर्माण जैसे कई विकास कार्य कराया गया है । वर्तमान परिषद ने अपनी दुरगामी सोंच के तहत यहां के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए व नगर के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण कराया गया ताकि नगर में बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। साथ ही नगर पंचायत का राजस्व आय में भी वृद्धि हो। व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से खेल स्टेडियम से लगे हुए 41 कमरों का निर्माण कराया गया। वहीं बस में 23 कमरों का पंडित दीनदयाल के नाम पर व्यवसायिक निर्माण कराया गया।
साथ ही साथ बस स्टैंड से बस्ती जाने जाने वाली मुख्य मार्ग पर 15 कमरों का अटल व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया गया।बस स्टैंड से लेकर बस्ती पहुंच मार्ग तक चमचमाती डामरीकरण रोड का निर्माण कराया गया।नगर को शहरी नगर का दर्जा मिले 40 साल बीतने बाद नगर में पहली बार ऐसा विकास कार्य देखने को मिला।जो सिर्फ कांग्रेस और भाजपा की पार्षदगणों की अच्छी तालमेल का नतीजा है। कार्यालय नगर पंचायत में पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर नगर भटगांव में विकास को प्राथमिकता देते हुए। विकास कार्य कराया गया है। इन विकास कार्यों को लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।