नगर पंचायत अध्यक्ष ,समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण द्वारा नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के स्थान पर सारंगढ़ भटगांव सयुंक्त जिला बनाने के संबंध में सी एम के नाम से तहसीलदार एवं सीएमओ को सौपा ज्ञापन… बरमकेला, भटगांव एवं बया क्षेत्रवासियो द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाये जाने पर विरोध प्रारम्भ…
नगर पंचायत अध्यक्ष ,समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण द्वारा नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के स्थान पर सारंगढ़ भटगांव सयुंक्त जिला बनाने के संबंध में सी एम के नाम से तहसीलदार एवं सीएमओ को सौपा ज्ञापन…
बरमकेला, भटगांव एवं बया क्षेत्रवासियो द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाये जाने पर विरोध प्रारम्भ…
बिलाईगढ़ : जब से 15 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किये गए घोषणा के अनुसार नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ़ किया गया है, तब से भटगांव, बिलाईगढ़, बरमकेला आदि क्षेत्रों मे राजनैतिक प्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों मे एक चर्चा का विषय बना हुआ है। बरमकेला क्षेत्र वाले सारंगढ़ बिलाईगढ़ संयुक्त जिला के खिलाफ है क्योंकि सयुंक्त जिला होने पर बिलाईगढ़ मे भी कुछ विभाग का मुख्यालय होने से उन्हें 70-80 किमी दुरी तय करके आना पड़ेगा. जहाँ वर्तमान मे बिलाईगढ़ इतने पुराने तहसील होने के बौजूद आने जाने से लेकर खाने पिने और रहने की समस्या अभी दूर नहीं हो पाया है.
बया क्षेत्रवासियो ने भी सारंगढ़ जिला मे शामिल नहीं होने के लिए सभी पंचायतों से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिए हैं।
वहीं नगर पंचायत भटगांव नगरवासियो एवं प्रतिनिधियों का कहना है की सारंगढ़ बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाकर विधायक व संसदीय सचिव मा. चन्द्रदेव राय एवं मुख्यमंत्री बघेल जी ने भटगांव का नाम नहीं जोड़ने पर नाराजगी जाहिर किए हैं. जबकि बिलाईगढ़ तहसील या मुख्यालय केवल भटगांव मुख्य मार्ग से पहुंच मार्ग होने के बावजूद भटगांव नगर पंचायत को संयुक्त जिला मे शामिल करने के बजाय बिलाईगढ़ को किया गया है।
इस सम्बन्ध मे नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण ,एल्डरमेनगण द्वारा 15 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किये गए घोषणा के अनुसार नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ़ में नगर भटगांव का भी नाम शामिल किया जाय इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम से ज्ञापन तहसील कार्यालय भटगांव एवं नगर पंचायत कार्यालय भटगांव में दिया गया।
अब देखना लाजमी होगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सारंगढ़ जिला बनाये जाने पर सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला या सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला या केवल सारंगढ़ जिला बनाने हेतु आगे की क्या कार्यवाही करते हैं ये वक़्त बताएगा।