
SPORTS NEWS : World Cup 2023 की मस्कट जोड़ी लॉन्च,महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाया, देखें वीडियो
वर्ल्ड कप 2023 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी दौरान आईसीसी ने वर्ल्ड कप के मस्कट की जोड़ी को लॉन्च कर दिया है. आईसीसी ने लॉन्च का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एलिस पैरी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और जॉस बटलर भी नजर आए. इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान को इसमें भी मिर्ची लग गई।
दरअसल पाकिस्तान के लोगों की शिकायत है कि आईसीसी ने मस्कट के लॉन्च का जो वीडियो शेयर किया, उसमें एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है. वीडियो में पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी को दिखाया है, उसमें भी फोकस बल्लेबाज पर है और भारतीय बल्लेबाज को उसकी गेंद पर छक्का मारते हुए दिखाया गया. पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि आखिर क्यों उनके प्लेयर्स को नजरअंदाज किया गया।
मेल और फीमेल मस्कट जेंडर समानता और विविधता के प्रतीक
मस्कट क्रिक्टोवर्स से आए हैं. मेल और फीमेल मस्कट जेंडर समानता और विविधता के प्रतीक हैं. मेल मस्कट के हाथ में बल्ला तो फीमेल मस्कट के हाथ में बॉल नजर आई. हालांकि आईसीसी ने इन मस्कट को नाम नहीं दिए हैं. इस मस्कट के नामकरण का मौका आईसीसी ने फैंस को दिया है. फैंस 27 अगस्त से पहले आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं
मस्कट की खासियत
आईसीसी ने मस्कट के बारे में बताया कि वुमन बॉलर के हाथ में टर्बो पावर एनर्जी है, जिससे तेज स्पीड से फायरबॉल निकलती है. फीमेल मस्कट की कमर पर 6 गेंद हैं, जो उसकी गेम चेंजिंग रणनीति को दिखाती है. यानी वो अपनी गेंदबाजी से मैच का नतीजा पलटने का दम रखती है. वहीं मेल मस्कट के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है. आईसीसी ने बताया कि वो हर सिचुएशन में कूल रहता है. बल्लेबाज के हर शॉट से दर्शकों में एक नई एनर्जी आ जाती है.