ठेकेदार द्वारा अधिकारी कर्मचारीयों को नपा कमरा में बंद कर दिया गया

ठेकेदार द्वारा अधिकारी कर्मचारीयों को नपा कमरा में बंद कर दिया गया
सारंगढ़ – ठेकेदार द्वारा अधिकारी कर्मचारीयों को नपा कमरा में बंद कर दिया गया
सारंगढ़ । नपा सारंगढ़ में सुबह 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब नपा के कक्ष क्रमांक 6 लोक निर्माण विभाग में एक ठेकेदार ने निर्माण कार्य का बिल – व्हाऊचर आदि नही बनाने का आरोप लगाते हुए इस कक्ष मे ताला बंद कर दिया। ठेकेदार के हरकत से नपा में हड़कंप मच गया। जिसकी शिकायत एसडीएम आई ए एस प्रखर चंद्राकर के पास पहुंचने के बाद आनन-फानन में ठेकेदार ने कक्ष का ताला खोला। इस घटना में लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक नपा के उपयंत्री उत्तम सिंह कंवर, त्रिलोक देवांगन, चूणा मणी आदित्य और आकाश नामक कर्मचारी उक्त कक्ष में बंद रहे थे। बताया जा रहा है कि – सीएमओ राजेश पांड़े पारिवारिक शादी कार्यक्रम के नाम पर अवकाश पर थे जिन्हे तत्काल तलब कर पूरे मामले की जानकारी लिया गया।
विदित हो कि – नपा के उप यंत्री उत्तम सिंह कंवर ने पूरे मामले की जानकारी सीएम ओ राजेश पांड़े को मोबाईल के माध्यम से दिया। वही इस घटनाक्रम की जानकारी एस डी एम आईएएस प्रखर चंद्राकर होने के बाद नगर पालिका मे बंद कमरे को ठेकेदार ने तत्काल खोला और बंद रहे नपा कर्मचारी अधिकारी को शीघ्र बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि- एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया और ऐसे हरकत पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ राजेश पांड़े को तत्काल तलब किया । एस डी एम प्रखर चंद्राकर के द्वारा तलब किये जाने से रायगढ़ से सारंगढ़ नगर पालिका पहुंचकर उपयंत्री उत्तम सिंह कंवर से घटना की जानकारी लेते हुए मामले में जांच प्रतिवेदन लेकर सीएमओ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम व उच्चाधिकारियो को दियें ।