खेलकूदछत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबिलासपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

महकोनी/गिरौदपुरी जैतखाम मामले में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष GSS ने आयोग के निर्देशानुसार चार गवाहों को किया प्रस्तुत हुआ बयान दर्ज।

महकोनी/गिरौदपुरी जैतखाम मामले में न्यायिक जांच आयोग के समक्ष GSS ने आयोग के निर्देशानुसार चार गवाहों को किया प्रस्तुत हुआ बयान दर्ज।

बिलासपुर / सारंगढ़ बिलाईगढ़/ बलौदाबाजार 23 नवम्बर 2024 । बीते दिनांक 20-11-24 को माननीय जस्टिस बाजपेयी न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेशी में “गुरुघासीदास सेवादार संघ” (GSS) ने चार गवाहों को प्रस्तुत किया।

आयोग के समक्ष राज्य विरुद्ध अनावेदक क्र. एक GSS प्रमुख लखन सुबोध द्वारा आयोग को प्रस्तुत शपथ पत्र की पुष्टि के लिए गवाहों को प्रस्तुत किया गया। सरकारी अधिवक्ता के प्रति परीक्षण के सवाल का बयान दर्ज हुआ। इस पेशी में स्वतः GSS प्रमुख लखन सुबोध उपस्थित हुए और उनकी ओर से एडवोकेट दीनबंधु देवांगन, एडवोकेट अमित वर्मा,एडवोकेट सतवंतीन प्रस्तुत हुए। अगली पेशी 27-11-24 को होगी संभवतः अगली कार्यवाही में माननीय आयोग कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी GSS के ऑफिस सचिव अजय अनंत ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button