छत्तीसगढ़रायपुर

यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित, टॉप 4 में इन्होंने मारी बाजी, इशिता रही टॉप स्कोरर

हरेन्द्र बघेल रायपुर। UPSC Exam Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में टॉप पर इशिता किशोर, दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन हैं. परीक्षार्थी  UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले करीब 2 हजार 529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी.

 

 

UPSC Exam Result 2022 : ये हैं इस साल के टॉपर्स

1. इशिता किशोर

2. गरिमा लोहिया

3. उमा हरति एन

4. स्मृति मिश्रा

5. मयूर हजारिका

6. गहना नव्या जेम्स

7. वसीम अहमद भट

8. अनिरुद्ध यादव

9. कनिका गोयल

10. राहुल श्रीवास.

देखिए रिजल्ट-

FR-CSM-22-engl-230523_compressed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button