लोटस पब्लिक स्कूल का 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद सम्पन्न ,समापन मे पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष, बी ईऒ व भाजपा के पदाधिकारी, बच्चों को अपने हाथों से दिये पुरुस्कार व प्रमाणपत्र

लोटस पब्लिक स्कूल का 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद सम्पन्न
प्रथम दिन मुख्य अतिथि नगर उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि व पत्रकार रहे
समापन मे पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष, बी ईऒ व भाजपा के पदाधिकारी, बच्चों को अपने हाथों से दिये पुरुस्कार व प्रमाणपत्र
भटगांव – विकास खंड बिलाईगढ के अंतर्गत नगर भटगांव मे संचालित प्रतिष्ठित संस्थान लोटस पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम शासकीय स्कूल मैदान मे 15 एवं 16 नवंबर सम्पन्न किया गया. जहाँ खेलकूद के प्रथम दिनमुख्य अतिथि के रुप मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा साहू, जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा व पत्रकार रामदुलार साहू, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल सम्मिलित हुये और सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये उत्साहवर्धन किया.अतिथियों के कर कर कमलों से खेलकूद कार्यक्रम की शुरुवात किया गया तथा साथ मे पार्षद और पत्रकार भी बैडमिंटन खेले जो बहुत रोचक रहा.
वहीं खेलकूद का समापन दिनांक 16 नवम्बर को मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, विशिष्ट अतिथि धीरज ठाकुर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रेवती चंद्रा, बी ई ऒ एस एन साहू, व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु, सी एस सी विजय साहू व भाजपा पदाधिकारीयों के अतिथ्य मे किया गया तथा उनके कर कमलों से विजेताओं को पुरुस्कार व प्रमाण भी प्रदान किया गया.वहीं मैदान मे भाजपा जिला अध्यक्ष, अधिकारीगण व भाजपा पदाधिकारीगण क्रिकेट खेलते नज़र आये और अपने बचपन का दिन स्कूल के बच्चों के साथ शेयर किया.
खेलकूद मे नर्सरी से 12 वीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.जहाँ आज खेलकूद मे बनी रेस, त्रिटंगी रेस, 50,100 व 200 मीटर रेस, ओक्टोपस रेस, कबड्डी,चेस, बैडमिंटन, स्पून मार्बल इत्यादि खेल कराये गये. इसके आलावा दूसरे दिन खो खो, सायकिल रेस, क्रिकेट इत्यादि खेल आयोजित किये गये तत्पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया.
वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम को इस प्रकार से व्यवस्थित ढंग से सफल आयोजित किया गया जहाँ बच्चों के लिये नास्ता, पीने का पानी, छायादार टेंट, प्राथमिक उपचार इत्यादि की व्यवस्था किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन मे स्कूल के डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण साहू, प्रिंसिपल दूधनाथ जायसवाल, एकांटेंट सालिक राम साहू, वाईस प्रिंसिपल किरण साहू, वाईस प्रिंसिपल अंशु मतवाले सहित समस्त स्टॉफ एवं बच्चों का भरपूर सहयोग रहा.