लोकप्रिय

नगर भटगांव मे एक साथ एक समय मे 151 पुरोहितों द्वारा 151 घर परिवारों मे सम्पन्न हुआ गायत्री महायज्ञ,जिले के कोने कोने से पहुंचे गायत्री परिवार के पुरोहितगण 

नगर भटगांव मे एक साथ एक समय मे 151 पुरोहितों द्वारा 151 घर परिवारों मे सम्पन्न हुआ गायत्री महायज्ञ 

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ अभियान मे भटगांव नगर के श्रद्धालुगण बढ़ चढ़कर लिये हिस्सा 

जिले के कोने कोने से पहुंचे गायत्री परिवार के पुरोहितगण

2 बजे निकली गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता अभियान रैली

भटगांव नगर का 151 गृहे गृहे यज्ञ अभियान छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा

भटगांव -आज दिनांक 17 नवम्बर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले केनगर भटगांव मे एक साथ एक समय मे 151 पुरोहितों द्वारा 151 घर परिवारों मे 1-1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ.जहाँ नगर पंचायत भटगांव के श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ व अखिल विश्व गायत्री परिवार के नेतृत्व मे एवं शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे भटगांव के सभी वार्डो एवं मोहल्लो मे गृहे गृहे यज्ञ अभियान के तहत 151 घर परिवारों मे गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ.जो यह कार्यक्रम भटगांव सहित पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बन गया. जिस घर मे गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम हुआ वहां घर के द्वार पर मनमोहक रंगोली के साथ कलश व दीप प्रज्वलित कर सजाये गये.

 

वहीं गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ अभियान मे भटगांव नगर के श्रद्धालुगण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये जहाँ गायत्री परिवार के पुरोहित द्वारा यज्ञ से होने वाले लाभ, पर्यावरण शोधन एवं घर परिवार के सदस्यों मे इनका प्रभाव इत्यादि को विस्तार से बताते हुये यज्ञीय कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.

भटगांव नगर मे इस अभियान को सफल बनाने व 151 घर परिवार मे यज्ञ कराने हेतू सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कोने कोने से व जांजगीर चाम्पा जिले से भी 151 से भी अधिक पुरोहित पहुंचे थे.151 घरों मे गायत्री महायज्ञ 9.30 बजे से 12 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ तत्पश्चात सभी परिजनों के लिये भोजन प्रसाद आदि की व्यवस्था किया गया और 1 बजे से 2 बजे तक जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया.

गोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात 2 बजे से 3.30 बजे तक गृहे गृहे यज्ञ एवं भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतू जागरूकता रैली निकाली गई.यह रैली गायत्री मंदिर से साईं मंदिर, शनि मंदिर चौक से होते हुये ब्राह्मण पारा, मौली माता चौक, कदम चौक, जायसवाल मोहल्ला, पुराना हटरी, नया हटरी, देवांगन मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुये पुनः गायत्री मंदिर पहुंची जहाँ पुष्प वर्षा करते हुये रैली का भव्य स्वागत किया गया जहाँ सभी का आभार प्रगट करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया.

इस यज्ञ कार्यक्रम मे सभी वर्ग के लोग, सभी जाति वर्ग एवं सभी धर्म के लोग सम्मिलित होकर भारतीय एकता और अखंडता का परिचय दिया.कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू जिले के समस्त गायत्री परिवार, भटगांव के श्रद्धालुगण, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत के कर्मचारियों, पत्रकार साथियो, पार्षद प्रतिनिधियों एवं श्री गायत्री गायत्री प्रज्ञा पीठ गायत्री परिवार का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button