लोकप्रिय

नगर भटगांव के स्कूल मैदान में लोटस पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रारम्भ 

नगर भटगांव के स्कूल मैदान में लोटस पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रारम्भ 

मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि व पत्रकारों द्वारा खेलकूद कार्यक्रम की शुरुवात हुआ

भटगांव – विकास खंड बिलाईगढ के अंतर्गत नगर भटगांव मे संचालित प्रतिष्ठित संस्थान लोटस पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम की शुरुवात शासकीय स्कूल मैदान मे किया गया.जहाँ मुख्य अतिथि के रुप मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा साहू, जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा व पत्रकार रामदुलार साहू, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा के. पी. पटेल के कर कमलों से खेलकूद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया. यह खेलकूद का कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा जिसका समापन कल दिनांक 16 नवम्बर को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से पुरुस्कार व प्रमाण वितरण कर किया जायेगा.

आज कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं पत्रकार साथियो के उपस्थिति मे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना, राष्ट् गान एवं राजकीय गीत के साथ किया गया. वहीं सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं मुख्य अतिथि प्रवेश दुबे नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सभी बच्चों को खेलकूद के प्रति उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेलकूद से बच्चों का शरीर अच्छा रहता है यह एक व्यायाम का कार्य करता है जिससे शरीर स्वस्थ और मस्त रहता है. आप लोगों को समय निकालकर प्रतिदिन खेलकूद करना चाहिए चाहे घर हो या स्कूल खेलकूद के लिये समय जरूर निकाले और अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त करें. खेलकूद हारजीत के भावना से न करें क्योंकि इतने प्रतिभागी मे केवल 1-2 को ही पुरुस्कार मिलेगा लेकिन हौसला रहेगा तो आप भी एक दिन पुरुस्कार के भागीदारी बनेंगे.

खेलकूद मे नर्सरी से 12 वीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.जहाँ आज खेलकूद मे बनी रेस, त्रिटंगी रेस, 50,100 व 200 मीटर रेस, ओक्टोपस रेस, कबड्डी,चेस, बैडमिंटन, स्पून मार्बल इत्यादि खेल कराये गये. इसके आलावा कल खो खो, सायकिल रेस, क्रिकेट इत्यादि खेल आयोजित होंगे तत्पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा.

कार्यक्रम का इस प्रकार से व्यवस्थित ढंग से सफल आयोजन जैसे बच्चों के लिये खाने, पीने का पानी, छायादार टेंट, प्राथमिक उपचार इत्यादि की व्यवस्था स्कूल के डायरेक्टर लक्ष्मी कांत साहू, प्रिंसिपल दूधनाथ जायसवाल, एकांटेंट शालीग्राम साहू, वाईस प्रिंसिपल किरण साहू, वाईस प्रिंसिपल अंशु मतवाले सहित समस्त स्टॉफ एवं बच्चों का भरपूर सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button