शासकीय हाई स्कूल मैदान जमगहन में संकुल स्तरीय खेलकूद का आयोजन
10 स्कूलों के छात्र छात्राओ ने विभिन्न खेलो मे लिया हिस्सा
बिलाईगढ़ – शासकीय हाई स्कूल मैदान जमगहन में संकुल स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के सभी प्राथमिक मिडिल ,हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया संकुल प्राचार्य. ऐस डी मानिकपुरी और मिडिल स्कूल बंदारी प्रधान पाठक कामता प्रसाद साहू ने बताया की सभी स्कूलों को मिलाकर लगभग 10 स्कूलों के छात्र छात्राओ ने विभिन्न खेल में भाग लिया जिसमे लंबी दौड़ लंबी कूद कबड्डी रस्सा कसी, खो खो आदि खेलों मेंबच्चों ने उत्साह से भाग लिया आयोजन को देखने के लिए बच्चों के साथ-साथ पालक तथा ग्राम वासी भी काफी संख्या में उपस्थित थे.
खेलकूद के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत जमगहन के सरपंच मोहन सिंह जी के द्वारा फीता काटकर माँ सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना करके किया गया. अतिथियों के स्वागत के बाद खेल प्रारंभ हुआ जिसमें बच्चों ने प्रदर्शन किया. जिसमे 50 मीटर दौड़ प्राइमरी बालक लक्की भारती बरभाठा प्रथम ,हिमाँशु कुर्रे जमगहन द्वितीय ,100 मीटर दौड़ बालक प्रथम चंद्रहास ठरकपुर , द्वितीय प्रवीण कुर्रे बरभाठा ,,खो खो बालक प्रथम मधुबन कला ,द्वितीय जमगहन प्राथमिक शाला , कबड्डी मे प्रथम बर भाठा,द्वितीय जमगहन ,मिडिल स्कूल स्तर पर १०० मीटर लम्बी दौड़ प्रथम भूमिका बंदारी द्वितीय तन्नू महंत ठरकपुर २०० मीटर दौड़ प्रथम मंजू ठरकपुर द्वितीय भूमिका बन्दारी से रही ,,लम्बी कूद प्रथम भूमिका बंडारी, द्वितीय तन्नू ठरकपुर ,रस्सा कस्सी मे प्रथम ठरकपुर द्वितीय जमगहन खो खो प्रथम ठरकपुर द्वितीय जमगहन कबड्डी प्रथम ठरकपुर द्वितीय जमगहन ,इसी प्रकार मिडिल बालक बालिका,हाई स्कूल बालक बालिका प्राइमरी बालक बालिका के विभिन्न खेलो मे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,प्रथम और द्वितीय आये बच्चो को शील्ड और मेडल से पुरस्कृत किया गया खेल के आयोजन को सफल बनाने मे सभी शिक्षकों ने पुरा सहयोग प्रदान किया जिसमे प्रमुख रूप से ऐस डी मानिकपुरी संकुल प्राचार्य,तेज शंकर वैष्णव प्रधान पाठक ,प्रसन्ना चंद्र समन्वयक, देवेंद्र मनहर ,सुप्रिया यादव, लिना होता मैडम निराला मैडम त्रिलोक चंद्र देवांगन रामनारायण देवांगन ,संगीता श्रीवास शत्रुघ्न कश्यप, कुसुम लता यादव ,घृत लहरे सर, भारद्वाज सर ,दिलहरण सातरे, रामकुमार साहू , सोमवती साहू,, यशोदा केसरवानी , साहू मैडम ,ममता पटेल , उमेश्वर सिंह दाऊ प्रधान पाठक ,गणेशी सिदार,, सतीश घृतलहरे और पंकज दुबे सबका सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम मे मंच संचालन भारद्वाज सर द्वारा और आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य ऐस डी मानिकपुरी ने किया.