लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा के घटना के विरोध में मानिकपुरी समाज के द्वारा ज्ञापन

कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा के घटना के विरोध में मानिकपुरी समाज के द्वारा ज्ञापन

शैलेन्द्र देवांगन / प्रज्ञा 24 न्यूज़

बिलाईगढ़। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में मानिकपुरी (पनिका) समाज के द्वारा कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में असामाजिक तत्वो के द्वारा किए गए कृतियों के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम बिलाईगढ़ को दिया गया ।

प्राप्त समाचार के अनुसार कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए कृत्य के विरोध में मानिकपुरी पनिका समाज विकासखंड बिलाईगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को दिया गया ।ज्ञापन में बताया कि कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में दीपावली के समय असामाजिक तत्वों के द्वारा नवोदित वंषाचार्य उदित मुनि नाम साहब जी को जान से मारने या गंभीर क्षति पहुंचाने की उद्देश्य से उक्त घटना को कारित किया गया है जो की बहुत ही निंदनीय है ।मानिकपुरी समाज विकासखंड बिलाईगढ़ इस घटना की कड़ी निंदा करता है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग ज्ञापन में किया गया है ।

ज्ञापन देने वाला में प्रमुख रूप से अध्यक्ष देवदास मानिकपुरी, सचिव जगमोहन दास ,कोषाध्यक्ष मंधीर दास, उपाध्यक्ष श्याम दास मानिकपुरी, सोहन दास मानिकपुरी, संरक्षक चंद्रमणिदास मानिकपुरी, महामंत्री साधु दास मानिकपुरी, सह सचिव गोपाल दास मानिकपुरी, सलाहकार कर्मन दास मानिकपुरी, के अलावा संतोष दास ,जीवन दास, विनोददास, सुखदास ,शंकरदास, मोहनदास, मिलनदास, अमरदास, धर्मदास ,रामदास, कृष्णदास ,तारुकसदास, संजय, डायमंडदास, शीतलदास ,दयादास ,लोकेश्वरदास, द्वारकादास, लक्ष्मीदास, विश्वासदास ,किशनदास, संतोषदास ,कमलदास, सागरदास, बीसाहू दास ,नवलदास ,मुंशीदास, लक्ष्मणदास, चेतनदास ,अर्जुनदास, लखेश्वरी बाई ,अगरदास ,रोहितदास, प्रमोददास, आदि ने ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button