लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय( सेजेस) भटगांव के खेल मैदान में हुआ संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन 

श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय( सेजेस) भटगांव के खेल मैदान में हुआ संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन 

भटगांव- नगर पंचायत भटगांव में संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह खेल नगर के सबसे बड़े स्कूल श्री प्रेमभुवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस भटगांव के खेल मैदान में संपन्न हुआ । संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ जनभागीदारी के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु के द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं फीता काट कर किया गया । इस खेलकुद प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।वहीं खेलकुद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़ , लंबी कूद ,खो खो , रस्साकस्सी, कब्बडी खेल शामिल था।

इस कार्यक्रम में सुरेश रघु पार्षद प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष जनभागीदारी सेजेस भटगांव , गिरिजाशंकर धीवर संकुल प्राचार्य , विजय साहू संकुल समन्यवयक , खेल प्रभारी सीमा ठाकुर , चिन्मयी तृप्ति मिश्रा , प्रियतम भारद्वाज , संजीव जायसवाल , दरस राम राजेत्री , दिनेश खुटे , रामेश्वर देवांगन , पुष्पा साहू , ममता कुर्रे , सुरेश पटेल , मयंक मोहन चांदनी दस , एकता जायसवाल , ओ पी करियारी , निशा राठौर , कौशल्य पटेल , राजेन्द्र साहू , अजय दिनकर , रचना पटेल , श्यामलाल जायसवाल , ललित यादव , सैलेन्द्री जायसवाल एवं सेजेस हिंदी अंग्रेजी माध्यम , संकुल के सभी स्कूलों के शिक्षक , शिक्षिकाए एवं छात्र , छात्राएं उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button