शराब माफिया पर भटगांव पुलिस का शिकंजा,भेजा गया जेल, आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/- रुपये जप्त

शराब माफिया पर भटगांव पुलिस का शिकंजा,भेजा गया जेल
आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/- रुपये जप्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं SDOP विजय ठाकुर महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब,जुआ,सट्टा, गांजा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के नेतृत्व में आज दिनांक 24.10.2024 को हमराह प्र0आर0 एकराम सिदार आरक्षक खेलावन बघेल, नरेन्द्र चंद्रा को साथ लेकर अवैध शराब रेड कार्यवाही पर देहात की ओर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम जमगहन का बिहारी लाल टंडन अपने घर के आंगन आम पेड़ के पास में अधिक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए छिपाकर रखा है, की सूचना पर गवाहों को साथ लेकर मौका स्थल पहूंचकर मुखबिर के बताएं स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये, तलाशी लेने पर बिहारी लाल टंडन अपने घर के आंगन में एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर भरा 100 पाउच प्रत्येक पाऊच में भरा 300 एमएल हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 30 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये रखें मिला ।
आरोपी को अपने कब्जे में अवैध शराब रखने के संबंध में वैध कागजात मांगा जो कोई वैध कागजात नहीं होना लिखित में दिया। उक्त शराब को आरोपी के पेश करने पर समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी 01. बिहारी लाल टंडन पिता परदेशी राम टंडन उम्र 46 साल साकिन जमगहन थाना भटगांव के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि टीकाराम खटकर थाना प्रभारी, प्र.आर. एकराम सिदार आरक्षक खेलावन बघेल, नरेन्द्र चंद्रा, शशि खुटे, अशोक साहू, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।