बिलाईगढ़ विकासखंड मे हुआ 19 अक्टूबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन,लगभग 3000 बच्चों ने परीक्षा मे लिया हिस्सा,

बिलाईगढ़ विकासखंड मे हुआ 19 अक्टूबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

छ. ग. के ब्लॉक स्तर मे सबसे अधिक अभ्यर्थी बिलाईगढ़ विकासखंड मे, लगभग 3000 बच्चों ने परीक्षा मे लिया हिस्सा

गायत्री परिवार द्वारा इस परीक्षा से बच्चों मे बौद्धिक, नैतिक, संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने की एक पहल

देश मे सबसे कम सहयोग राशि/फीस मे होता है देश का सबसे बड़ी परीक्षा, लाखों की संख्या मे शामिल होते हैं बच्चें 

पुस्तक,प्रश्न पेपर, ओएमआर शीट सहित कलर फूल अंकसूची के साथ 8 स्तरों मे परीक्षा का आयोजन, 8 स्तरों मे 300 से 3000 रु. तक का नगद पुरुस्कार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :  भारत के 22 राज्यों मे अलग अलग भाषाओ मे 19अक्टूबर 2024 को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. जहाँ अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं स्कूल व उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से किया परीक्षा का आयोजन हुआ.वहीं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे इस परीक्षा का आयोजन किया गया जहाँ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मे इस वर्ष लगभग 6500/ बच्चों ने परीक्षा दिलाई. 19 अक्टूबर 2024 को कक्षा 5 वीं से कॉलेज तक कुल 8 स्तर मे इस परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के तीनो विकासखंड बिलाईगढ़, बरमकेला और सारंगढ़ से कुल 6500 स्कूली व कॉलेज के बच्चों ने यह परीक्षा दिलाई. जहाँ सबसे अधिक विकासखंड बिलाईगढ़ मे बच्चों अपनी रूचि दिखाई है जिससे लगभग 3000 बच्चों ने फिर इस बार परीक्षा मे हिस्सा लेकर पुरे छत्तीसगढ़ के ब्लॉक् स्तर मे अपना स्थान बनाया.

भटगांव, बिलाईगढ़ व सरसींवा तहसील के तीनो परिक्षेत्र के गायत्री परिजनों, युवा मण्डल व महिला मण्डल के मेहनत और लगन व प्रचार प्रसार से परीक्षार्थीयों की संख्या बढ़ी. जहाँ खिखराम साहू सरसींवा तहसील प्रभारी, बिलाईगढ़ तहसील प्रभारी उमा शंकर श्रीवास एवं भटगांव तहसील प्रभारी के. पी. पटेल ने लगातार 2-3 महीनों से इस कार्य मे जुटे रहे और उनके टीम के सहयोग से आज 3000 बच्चों ने परीक्षा मे शामिल होकर परीक्षा दिलाई और बच्चों के नैतिक, बौद्धिक एवं संस्कृति शिक्षा के विकास मे सहयोगी बने जिससे बच्चों मे सर्वांगीण विकास होना स्वाभाविक है. साथ साथ यह परीक्षा भविष्य मे कई प्रतियोगिता परीक्षा मे सहयोग प्रदान करेंगे.

भटगांव तहसील के अंतर्गत आज निम्नलिखित विद्यालयों मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलतापूर्वक शान्तिमय ढंग से सभी के सहयोग से संचालित किया गया..जहाँ श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह ( सेजेस ) हिंदी इंग्लिश माध्यम शा.स्कूल, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय,करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव,दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना,लोटस पब्लिक स्कूल, सागर उ. मा. विद्यालय, शा. उ. मा. विद्यालय बेलटेकरी, जे. पी. पब्लिक स्कूल बेलटेकरी,शासकीय हाई स्कूल जमगहन मे कुल 337 बच्चों ने परीक्षा मे शामिल हुये. सबसे अधिक बच्चें दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना के रहे.वहीं बिलाईगढ़ क्षेत्र के 20 विद्यालयों मे लगभग 2000 बच्चों ने और सरसींवा तहसील से 10 विद्यालयों मे 663 बच्चों ने हिस्सा लिया तथा बरमकेला व सारंगढ़ ब्लॉक् से 1470 -1530 बच्चों ने परीक्षा दिलाई. वहीं जिला संयोजक गौतम कुमार पटेल व ब्लॉक संयोजक के. पी. पटेल ने आज के परीक्षा के सफल आयोजन के लिये गायत्री परिवार के सदस्यों, स्कूल के समस्त प्राचार्य, हेडमास्टर, सहयोगी शिक्षकों एवं बच्चों को आभार प्रगट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *