लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा 9 एवं 10 अक्टूबर को हुआ भव्य रास गरबा प्रतियोगिता का आयोजन,

लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा 9 एवं 10 अक्टूबर को हुआ भव्य रास गरबा प्रतियोगिता का आयोजन
नगर के स्कूल बच्चे से लेकर महिलाएं, पार्षद, पत्रकार, भाजपा एवं कांग्रेस नेता नाचते झूमते नजर आए
प्रज्ञा इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट व डॉ. लोकेश के भांजियों को मिला प्रथम पुरुस्कार 3100/
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा 9 एवं 10 अक्टूबर को भव्य रास गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां नगर के स्कूल बच्चे से लेकर महिलाएं, पार्षद, पत्रकार, भाजपा एवं कांग्रेस नेता नाचते झूमते नजर आए. यह आयोजन भटगांव नगर के लिये एक रोचक और मनमोहक कार्यक्रम रहा क्योंकि इस प्रकार का कार्यक्रम अक्सर शहरो मे आयोजित किया जाता है लेकिन लोटस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नेहा साहू, मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण साहू, प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, सह प्राचार्य किरण साहू, सह प्राचार्य अंशु साहू अकॉउंटेन शालीग्राम साहू एवं टीम के प्रयास से 2 दिन का भव्य व ऐतिहासिक रास गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम संभव हो सका.
वहीं इस रास गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुवात 9 अक्टूबर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, कांग्रेस नेता व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, जिला महामंत्री भाजयुमो धीरज सिँह ठाकुर,पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल, पत्रकार रूपनारायण ठाकुर, पत्रकार योगेश केशरवानी, पत्रकार योगेश देवांगन पत्रकार संदीप पटेल, पत्रकार रामदुलार साहू, सुनीता प्रधान, राकेश देवांगन दिनेश साहू के कर कमलों से दीप प्रज्वलित व राधा कृष्ण की पूजा अर्चना करके किया गया. तत्पश्चात रासगरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया. कार्यक्रम मे सभी अतिथि रास गरबा मे सम्मिलित होकर आंनद लिये. वहीं रास गरबा कार्यक्रम का एंकरिंग मुस्कान राय रायपुर ( कोलकाता ) ने की.
कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 अक्टूबर को रास गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुवात छाया विधायक दिनेश जांगड़े, जिला महामंत्री धीरज सिँह ठाकुर, कांग्रेस नेता नेमीचंद केशरवानी, नगर उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, पार्षद लक्ष्मी अशोक साहू, पार्षद शिला गुड्डा साहू, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु एवं पत्रकार साथियो के करकमलो से किया गया.छाया विधायक जाँगड़े ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल बड़े बड़े शहरों मे किये जाते हैं और इस बार नवरात्र मे रास गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन करके नगर भटगांव के बच्चों और महिलाओं मे हर्ष और उमंग देखने को मिला.यह कार्यक्रम नवरात्र मे 9 दिन तक आयोजन होना चाहिए जिससे भटगांव सहित आसपास के महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके और रास गरबा का आनंद उठा सकें.कार्यक्रम के दौरान भटगांव थाना प्रभारी टीकाराम खटकर भी शामिल हुये और रास गरबा डांस प्रतियोगी बच्चों को शुभकामनायें दिये.
प्रतियोगिता मे 10 ग्रुप द्वारा रास गरबा प्रतियोगिता की मनमोहक प्रस्तुति की गई और सभी ने एक से बढ़कर एक गरबा डांस की मनमोहक प्रस्तुतिया की.वहीं कार्यक्रम के दौरान बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरे अपने कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई और रास गरबा मे पधारें सभी डांस ग्रुप को बधाई देते हुये कहा कि लोटस स्कूल द्वारा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से भटगांव नगर मे एक उपलब्धि से कम नहीं हैं. स्कूल स्टॉफ इस प्रकार के आयोजन के लिये बधाई के पात्र हैं.
प्रथम पुरुस्कार ( 8-10 वर्ष ) रेनबो ग्रुप भटगांव 3100/ रुपये और प्रथम पुरुस्कार (12-18 वर्ष ) 3100/ रुपये प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट व डॉ. लोकेश अजय के भांजीयों द्वारा प्राप्त किया गया. वहीं बेस्ट कपल डांस पुरस्कार पत्रकार धर्मेंद्र साहू एवं उनके धर्मपत्नी को मिला. बेस्ट नित्य पुरुष मे योगेश निषाद एवं महिला मे सुनीता प्रधान को पुरुस्कार और मोमेंटो प्राप्त हुआ.
इस रास गरबा प्रतियोगिता के स्पोंसर प्रदीप एजेंसी, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट, आरबिट कंप्यूटर, खुशी वस्त्रॉलय, विजय कंप्यूटर,रौनक कोल्ड्रिंन, प्रशांत मेडिकल, प्रेम हार्डवेयर,नामदेव जनरल स्टोर्स, रिया आइसक्रीम पार्लर,नयना मेडिकल,केशर जी मार्ट,दीपक कंप्यूटर बिलाईगढ़,अशोक वस्त्रालय, प्रमोद हार्डवेयर,लीना बुक स्टेशनरी, देविका, साक्षी एवं राजू मोबाइल रहे.जहाँ सभी स्पोंसर को आयोजक समिति लोटस स्कूल के तरफ से स्मृति चिन्ह के रूप मे मोमेंटो प्रदान किया गया.