
चिरमिरी। CG NEWS : चिरमिरी में आयोजित रास गरबा महोत्सव 2024 – पंखिड़ा का आयोजन चल रहा था। आयोजन के दूसरे दिन अपनी पत्नी संग गरबा स्थल पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहले तो शीश नवाकर मां आदिशक्ति को प्रणाम किया। फिर स्टेज पर गरबा कर रही माता बहनों ने मंत्री से गरबा करने को जिद पकड़ ली, बस फिर क्या था, गृह मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दोनो के हाथों में स्टिक पकड़ा दिया गया, जैसे ही गरबा की धुन चालू हुआ पूरा गरबा स्थल माता की जयकारे के साथ झूमने लगा। करीब 20 से 30 मिनट तक लगातार दोनो मंत्री गरबा करते रहे। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गरबा कर रही माता बहनों से मुलाकात कर नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं देकर क्षेत्र के अन्य दुर्गा पंडालों की ओर रवाना हो गए।
इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि गरबा महोत्सव हमारे सनातन धर्म का एक हिस्सा है और यह हमारा चिरमिरी यहां बहुत व्यापक क्षेत्र है। यहां पूरे देश के लोग विभिन्न भाषाओं के क्षेत्र के लोग रहते हैं और यहां गरबा महोत्सव चिरमिरी महोत्सव के नाम से मनाया गया