लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर पंचायत भटगांव के 48 लाख मुक्तिधाम एवं 50 लाख का अड़बंधा तालाब सौंदरीकरण का लोकार्पण

नगर पंचायत भटगांव के 48 लाख मुक्तिधाम एवं 50 लाख का अड़बंधा तालाब सौंदरीकरण का लोकार्पण

नगर मे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं निर्माणाधीन विकास कार्य जारी 

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव की सौंदर्यता को निखारने में नगर पंचायत के परिषद ने जो अहम भूमिका अदा की है. नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत नगर मे करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया. जैसे विगत सप्ताह तहसील कार्यालय, उप पंजीयक एवं साईं मंदिर मिनी गार्डन 5 लाख का लोकार्पण किया गया.

नगर मे विकास कार्य जो 15 वर्षों मे भाजपा सरकार नहीं कर पाई ओ कांग्रेस सरकार इन 5 वर्षों मे करके दिखा दिया जिसका जीता जागता विकास कार्य आपके समक्ष दिख ही रहा है.जो लोगों के लिए प्रशंसा का विषय बना हुआ है।

वहीं दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को वार्ड 12 का 48 लाख का सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम एवं वार्ड 02 मे 50 लाख का अड़बंधा तालाब सौंदरीकरण का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा कौशिक एवं उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे के करकमलों से किया गया.

जीवन जीने के लिए आवश्यक तत्वों में जल को सर्वोपरि माना गया है। यदि जल की स्थान की सौंदर्यता से परिपूर्ण हो तो जीवन भी सौंदर्य बन जाता है। बुजुर्गो ने कहा है।कि सुबह शाम की हवा लाख रुपए की दवा इस कथन को चरितार्थ करने में नगर पंचायत भटगांव के परिषद ने वार्ड क्रमांक 2 में 50=00 लाख की लागत से सुप्रसिद्ध अडबंधा तालाब को सौंदर्यीकरण कराने में अपना विषेश किरदार निभाया जहां लोग तालाब पार में बैठने के राजी नहीं होते। आज तालाब सौंदर्यीकरण की ही देन है कि लोग सुबह शाम टहलते हुए स्वच्छ परिवेश का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 12 में 48 =00 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम का लोकार्पण किया। इसके बनने के बाद नगर भटगांव में दो सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम हो गया।

अब इन पांच वर्षों जहाँ राज्य व केंद्र मे भाजपा की सरकार है और नगरीय निकाय चुनाव निकट है जहाँ भाजपा पार्षद और अध्यक्ष बनने का आसार भी दिख रहा है तो जाहिर से बात है कि भटगांव के विकास के लिये क्या क्या मांग को पूरा किया जा रहा है और विकास के लिये क्या क्या मुद्दा सामने आएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

आज के लोकार्पण कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमीत कौशिक उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, संजू साहू,शीला साहू,(पा)राजेश सिदार (पा)जान मोहम्मद (पा) दुष्यंत नवरंग (पा)भुनेश्वर नारंग, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु,राजेश केसरवानी नगर पंचायत के लेखापाल लक्ष्मण पटेल एवं पत्रकारसाथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!