गिधौरी शिवरीनारायण में कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत

के पी पटेल बिलाईगढ़/भटगांव – विधानसभा बिलाईगढ़ के गिधौरी शिवरीनारायण में कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया कल शुक्रवार को बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के तहत लोहरसी , राहौद,पामगढ़, मूलमुला, प्रवास पर थे इसी दरमियान गिधौरी शिवनारायण में विधानसभा बिलाईगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री डहरिया का फूल माला आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किये । लोहरसी एवम राहौद में बूथ चलो अभियान के तहत मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए प्रत्येक बूथों को मजबूत बनाने हेतु व्यापक चर्चा कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर मंत्री डहरिया ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी को जिताती है ,बूथ मजबूत होगी तो पार्टी मजबूत होगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है सर्वहारा वर्ग खुश है
किसानों का प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी, समर्थन मूल्य ₹2800 रूपये, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निशुल्क शिक्षा, राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए साल में ₹एक लाख , राजीव न्याय योजना, हाट बाजार क्लीनिक, पौनी पसारी ,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट, बेरोजगारी भत्ता ,राशन वितरण, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने , नक्शा, खसरा, बी वन , का सरलीकरण आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रदेश में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रत्येक लोगो तक पहुंचाने, कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी छत्रसाल साहू, द्वारका देवांगन ,निगम मंडल सदस्य राम शंकर साहू, मोती साहू, हेमंत दुबे, नेमी चंद केसरवानी, नल कुमार पटेल, जागेश्वर लहरें, आशीष अग्रवाल, रवि भारद्वाज,गोरेलाल बर्मन, हिरदयप्रकाश ,किरण अनंत,,सुधा चौहान ,धर्म वर्मा, अभिराम पटेल, कमलेश कुर्रे, दिलहरण साहू,लता जाट वर, लहाराम रत्नाकर, राजू अग्रवाल, अशोक सिंघानिया, रामविशाल साहू ,,भुरवा राम गोड ,जगन्नाथ केसरवानी ,राम विशाल साहू, राजेंद्र गुप्ता, सत्या गुप्ता, अंजनी मनोज तिवारी ,नर्मदा अमित कौशिक, इंदिरा केसरवानी, मनोज देवांगन ,नंद कुमारी देवांगन,यादराम हिरवानी, धनेश यादव ,मदन खांडेकर, सुमित अग्रवाल शैलेंद्र देवांगन मोहन कश्यप, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।