भटगांव की इतिहास में आज भी हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भटगांव की इतिहास में आज भी हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
भटगांव में प्रशासन सुस्त,आज भी हैं कांग्रेस राज
नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से लगे हुए नगर पंचायत भटगांव में प्रशासन की घोर लापरवाही खुलेआम देखने को मिल था हैं,यह पूरा मामला सारंगढ़ बिलासपुर मुख्य मार्ग में स्तिथ नगर पंचायत भटगांव का हैं, नगर के देवसागर मोड़ के पास पूर्व में बने यात्री प्रतीक्षालय में आज भी छग के पूर्ववर्ती सरकार में मुख्यमंत्री रहें भूपेश बघेल तथा विधानसभा बिलाईगढ़ के क्षेत्रिय पूर्व विधायक चंद्रदेव राय की तस्वीर के साथ जिले का पता आज भी बलौदा बाजार भाटपारा लिखा हुआ हैं, जबकि वर्तमान समय में नगर पंचायत भटगांव विधानसभा बिलाईगढ नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र में शामिल है,जिसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के वजह से आज भी किसी भी प्रकार से किसी कोई सुधार नहीं किया जा सकता है,
जहां आज छग में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं,जिसके नियमानुसार उस स्थान पर वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के स्थान पर नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंकित हो जाना था, जहां नगर पंचायत भटगांव मुख्य मार्ग पर स्थित तथा जिला मुख्यालय से मात्र 25 किमी की दूरी पर हैं,वहीं आए दिन जिला प्रशासन की टीम इस मार्ग से आना जाना करती है,उसके भी पता नहीं इस ओर कैसे किसी का ध्यान नहीं गया,ये कही ना कही प्रशासन की सुस्त या अडयल रवैए का प्रमाण हैं, स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों का कहना हैं कि हमारे द्वारा इस विषय पर कई बार फोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका हैं,पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं,
*कुछ दिनों पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने फोन के माध्यम से बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (रा) को इस मामले की तत्काल संज्ञान में लेने तथा जल्द सुधार करने की बात कही हैं,पर अभी तक अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई सुधार नहीं किया गया हैं-: धीरज सिंह जिला महामंत्री भाजयुमो*