राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी बी से संक्रमित एवम उपचारित मरीजों को प्रधान मंत्री पोषण अभियान के तहत फूड बास्केट वितरण

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी बी से संक्रमित एवम उपचारित मरीजों को प्रधान मंत्री पोषण अभियान के तहत फूड बास्केट वितरण
बिलाईगढ़ : दिनाँक 05/10/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ डॉ. एफ आर निराला के निर्देशनुशार एवम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव के मार्गदर्शन में एवम् एसटीएस आकाश सिदार के सहयोग से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी बी से संक्रमित एवम उपचारित मरीजों को प्रधान मंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत फ़ूड बास्केट वितरण किया गया.
जहाँ डॉ.राजेश प्रधान, डॉ.आयुष अग्रवाल, डॉ.गिरीश ध्रुव ,ममता सोनवानी रेडियोग्राफर अंबिका ध्रुव काउंसलर प्रीतम सिंह एम एल टी , खेम साहू आर एच ओ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भंडोरा, सचिन रेडियोग्राफर टी बी चैम्पियन उर्वशी साहू के द्वारा निश्चय मित्र बनकर मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया जिससे मरीजों को जल्द जल्द उपचारित होने में सहयोग मिल सके.जहाँ chc बिलाईगढ़ में 8 निक्षय मित्र बने जहाँ Dr राजेश प्रधान सर,Dr आयुष अग्रवाल सर, Dr गिरीश ध्रुव सर, Rho खेम साहू, रेडियोग्रेफिश ममता सोनवानी, काउंसलर अंबिका ध्रुव,टीबी चैम्पियन उर्वशी साहू निक्षय मित्र बने.