छत्तीसगढ़ -स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को 4 नए जिले और 25 तहसील की दी सौगात…
रायपुर- जश्न-ए-आजादी के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को 4 नए जिले और 25 तहसीलों की सौगात दी है।
छत्तीसगढ़ के 4 नए जिले –
मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने का ऐलान किया गया है। राज्य में अब कुल 32 जिले हो गए हैं।
25 नए तहसीलों की घोषणा की-
नांदघाट, सुहेला, भटगांव , सीपत, बोदरी, बिहारपुर,
चांदो, रघुनाथनगर, कोचली, कोटमी- सकोला, सरिया,
छाल, अजगरबहार, बरपाली, अहिवारा, सरोना, कोरर,
बारसूर, मर्दापाल, धनोरा, अड़भाड़, कुटरू, गंगालूर,
लालबहादुर नगर, तोंगपाल तहसीलों की घोषणा किए हैं।
वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ कों संयुक्त जिला व भटगांव को पूर्ण तहसील बनाये जाने पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े जी, बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय जी एवं माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी को क्षेत्रवासियो ने बहुत बहुत आभार जताया है।