साई सेवा समिति भटगाँव ने जरूरतमंद लोगों को बांटा सूखा राशन, समिति द्वारा 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था से 92 कोरोना मरीजों का सहयोग
साई सेवा समिति भटगाँव ने जरूरतमंद लोगों को बांटा सूखा राशन
समिति द्वारा 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था से 92 कोरोना मरीजों का सहयोग
भटगांव :आज साई सेवा समिति भटगाँव द्वारा सूखा राशन वितरण किया गया जिसमें जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन दिया गया जरूरतमंद लोगों के लिए मापदंड यह था कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जिनकी वाली स्थिति ठीक नहीं है गरीब दुखी निराश्रित असहाय लोगों को सूची बनाकर के सभी वार्डों में भ्रमण करके सूची तैयार करके इनको आज साईं मंदिर में राशन वितरण किया गया जिसमें आज 75 लोगों ने मंदिर में आकर राशन प्राप्त किया राशन पैकेट में दाल चावल आलू प्याज दिया जा रहा है जिन लोगों को नहीं मिल पाया है वह कल आकर प्राप्त कर सकते हैं लॉक डाउन की स्थिति में जबकि लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और काम धाम भी ठीक से नहीं चल पा रहा है मजदूरी बंद है तो भोजन के लिए और जीवन यापन के लिए बहुत बड़ी समस्या हो जाती है इस बात को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड विहीन व्यक्तियों की सूची तैयार करके चिन्ह अंकित करके उनको राशन प्रदान किया गया है राशन के लिए साईं सेवा समिति के सदस्य के द्वारा राशि एकत्रित किया गया था और साईं सेवा समिति के दानदाताओं के द्वारा कुछ राशि दिया गया था इस तरह से सभी का सहयोग से यह राशि सुखा राशन वितरण के लिए उपयोग में लाया गया।
इसके पहले नगर के सेवा भावी लोगों के सहयोग राशि से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करके अभीतक 92 कोरोना मरीजों की सहायता पहुंचाई जा चुकी है।
सूखा राशन वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रूप नारायण सिंह ठाकुर प्रशांत चौबे समिति के सचिव पंकज दुबे कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरवानिधि संरक्षक सुरेंद्र पटेल ईस्वर वैष्णव के साथ-साथ बजरंग यादव अखिलेश केवट राकेश वैष्णव रवि सिंह राजपूत धनी पटेल पद्मभूषण सरदार जगदीश पटेल ,बबला वैष्णव ,दुर्गेश पटेल ,लल्ला बानी और काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे



