छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

राधाकृष्ण कॉलेज में बी. एड. के फाइनल वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह एवं विश्व महिला दिवस कार्यक्रम सम्पन्न.

*राधाकृष्ण कॉलेज में बी. एड. के फाइनल वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह एवं विश्व महिला दिवस कार्यक्रम सम्पन्न.*

नवागढ़: अंचल के राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के बी एड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा फाइनल ईयर बैच का छात्राध्यापकों का नम आंखों से विदाई समारोह आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले सीनियर्स का पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर स्वागत हुआ,तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर्स का स्वागत पुष्प गुच्छ व पुष्प वर्षा व बैच लगाकर की गई. इसके बाद संचालक एवं प्रोफेसर्स को मंच में आमंत्रित कर माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिवार की सुख समृद्धि व सफल आयोजन की कामना किए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद अग्रवाल, संचालिका डॉ. अन्नपूर्णा अग्रवाल जी एवं प्राचार्य डॉ. ऋत्विज तिवारी जी उपस्थित रहे। 

श्री विनोद अग्रवाल जी ने मार्गदर्शन के रूप में कहा कि “ “जब हम आपको अलविदा कहते हैं, तो हमें उन सभी शानदार और मजेदार यादों की याद आती है जो हमने सालों से साथ मिलकर बनाई हैं।”

महिला दिवस के उपलक्ष्य में संचालिका जी ने कहा कि ”नारी तू ही शक्ति है, तू ही प्रेरणा, तेरी ममता में है स्नेह की शरणा तेरे बिना अधूरा ये संसार है।” नारियों का सम्मान करते हुए प्राचार्य ने उनके उत्साह वर्धन के लिए कहा कि “नारी का सम्मान करो,” वो सृष्टि की पहचान है”।जिसके बाद कार्यक्रम क्रमबद्ध प्रारंभ हुआ, विशेष कर सीनियर्स के लिए मनोरंजन के हेतु विभिन्न आधुनिक गेम्स जैसे कप से बिल्डिंग बनाते हुए गुब्बारा उछालना, गुब्बारा फूलना व तय समय में अन्य साथी द्वारा फोड़ना, स्वयं के कौशल का प्रयोग करते हुए परिचय देना , इत्यादि. गेम्स ग्रुप खेल गया फिर विजेता को विजेताओं के ग्रुप पुनः विजेता घोषित हुआ ऐसे ही गर्ल्स और बॉयज दोनों को सम्मिलित रूप से खेल खेला गया. अंतिम विजेताओं को मिस्टर और मिस फेयरवेल के लिए चुना गया. जिसमें मिस्टर फेयरवेल के रूप में विकास मिंज सर, वही मिस फेयरवेल के लिए भवन मैम को चुना गया. उनको सभी के द्वारा बधाई प्रेषित किए और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए. दोनों ही सीनियर्स व जूनियर्स खूब मस्ती किए. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फाइनल वर्ष के छात्रों का सम्मान, स्नेह सम्मेलन ,व 2 सालों का अनुभव साझा करना, आगे करियर के लिए प्रेरित करना इत्यादि था. कार्यक्रम को समापन करते हुए महाविद्यालय के उप प्राचार्य सु श्री सिंपल रजक ने कहा कि ” अपने आगे करियर के प्रति बिल्कुल सजग रहे, आप जब भी हमसे पुनः मिले तो एक सम्मानजनक पद या कार्य पर कार्यरत रहे, यही आप सबके लिए कामना है”. इस पूरे कार्यक्रम की सफलता का श्रेय बीएड के प्रथम वर्ष के छात्रों को जाता है क्योंकि वे एक ही दिन के अथक प्रयास से यह शानदार कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जिसकी महाविद्यालय परिवार ने सराहना की. वहीं सभी उपस्थित लोगों एवं महाविद्यालय स्टाफ के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी जिसमें स्वयं छात्रों द्वारा तैयार किए थे और परोसा भी गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राध्यापकगण श्री तेरस दिनकर, बबीता मधुकर, धनेश्वरी कुर्रे, यशोदा शांते,प्रगति बंजारे, अखेंद्र जांगड़े, शिवरात्रि साहू, सतीश महंत, दीपक चंद्रा,जोहित कश्यप,आलोक चंद्रा , मनोज बंजारे, मालती बंजारे, प्रीति देवांगन, आरथो राठिया, सुषमा केवट व महाविद्यालय परिवार तथा सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button