नगर भटगांव में विभिन्न स्थानों पर रूद्राभिषेक व कावर यात्रा के साथ पूजा-पाठ सम्पन्न,
शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं साईं मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधिवत रुद्राभिषेक करके भगवान शंकर जी के किये पूजा अर्चना,
भटगांव :- नगर भटगांव के कई जगहों पर रूद्राभिषेक व कावर यात्रा के साथ पूजा-पाठ सम्पन्न हुआ। जिसमे साई मंदिर व पानी टंकी मे रूद्राभिषेक पंडितों द्वारा अपने यजमानों को लेकर किया गया। वही नगर के वार्ड तीन चार पांच छ: के अलावा 50 लोगो से भी ज्यादा लोगो का जत्था पैदल यात्रा मे छत्तीसगढ़ के काशी खरौद के लिए रात 9 बजे रवाना हुये। और शिवरीनारायण महानदी से जल भर कर लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद मे जलाभिषेक किया।
वही 100 लोगो का दल नगर भटगांव से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुये है।
नगर भटगांव व आसपास के लोग महानदी सलिहाघाट से जल भर कर भटगांव के बड़े तालाब स्थित पंचमुखी महादेव मे जल चढ़ाये है। साथ ही शिव मंदिर शिव घाट, दुर्गा मंदिर व साई मंदिर मे श्रद्धालुओं ने विधिवत रुद्राभिषेक करके भगवान शंकर जी का पूजा अर्चना किये तथा प्रसाद वितरण किया गया।
वहीं भक्तों ने खरौद लक्षमणेश्वर मंदिर जाकर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किये.