छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रदेश मीडिया प्रभारी धनेश यादव के नेतृत्व में जन जागरण प्रभारी द्वारिकाधीश यादव का भटगांव में भब्य स्वागत किया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी धनेश यादव के नेतृत्व में जन जागरण प्रभारी द्वारिकाधीश यादव का भटगांव में भब्य स्वागत किया।

बिलाईगढ़। सारंगढ बिलाईगढ़ जिला के जन-जागरण यात्रा 2024 अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में भी दिनांक 23/09/24 को जिला के यात्रा प्रभारी द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी जी संचालक यादव समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 30 सितंबर को रायपुर साइंस कालेज मैदान में आयोजित यादव महासम्मेलन व यादव महारैली व विशाल महासम्मेलन कार्यक्रम के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किए तथा यादव समाज के हितों संबंधित मांग के बिंदुवार जानकारी देते हुए बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी यादव संगठन सभी वर्गों के 12 विभिन्न यादव संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के यादवों के विभिन्न विषयों को लेकर यादव समाज की एक जुटता अखंडता एवं मजबूती के लिए 30 सितंबर को रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आम सभा करेंगे व 5 विषयों विषयों पर चर्चा कर निर्णय लेकर कलेक्टर रायपुर को सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

आम सभा के विचारणीय विषय 1 वनांचल क्षेत्र में निवासरत यादवों को वन अधिकारी पट्टा मिलना चाहिए 2. रावत जाति को भारत सरकार के केन्द्रीय सूची में शामिल करने पर चर्चा 3.बलौदाबाजार घटना में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के रिहाई पर चर्चा 4.छत्तीसगगढ़ शासन के गौसेवा आयोग सहित विभिन्न निगम मंडल आयोग में यादव समाज को जनसंख्या के हिसाब से सत्ता में भागीदारी पर चर्चा एवं सरकार द्वारा घोषित गौ अभ्यारण्य में विस्थापन से प्रभावित होने वाले यादव समाज के लोगों को विस्थापन में प्राथमिकता पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी धनेश यादव,भटगांव अध्यक्ष भैयाराम यादव,बिलाईगढ़ अध्यक्ष तीज राम यादव,धनसिर अध्यक्ष कमल यदु,जैतपुर अध्यक्ष भुनेश्वर यादव,पूर्व अध्यक्ष बिलाईगढ़ अभय यादव,पूर्व अध्यक्ष हरगीत यादव,संतोष सिंह यादव,सरसींवा सचिव दिलचन्द यादव सहित यादव समाज के समस्त तहसील पदाधिकारी सह कार्यकारिणी समस्त केंद्र पदाधिकारी सह कार्यकारिणी सहित बहुत संख्या में यादव बंधु गणों के गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button