साक्षरता व्यक्तिगत विकास के मार्ग को रोशन करता है डीईओ पटेल

साक्षरता व्यक्तिगत विकास के मार्ग को रोशन करता है डीईओ पटेल
जिला मुख्यालय मे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भटगांव – कलेक्टर एवम अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण धर्मेश साहू के निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिले मे सफल क्रियान्वयन के लिए कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ के पुस्तकालय कक्ष मे आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला में जिले के तीनों विकासखंडों से चयनित पांच महिला और पांच पुरुष सहित तीस कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस की शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने किया । डीईओ एलपी पटेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए साक्षरता एक मौलिक अधिकार है और इस अधिकार को सभी के लिए सरल सहज और सुलभ बनाने का प्रयास हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साक्षरता शिक्षा व्यक्तिगत विकास के मार्ग को रोशन करता है।
उल्लास साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य खुशी और उमंग के वातावरण में 15 वर्ष और उससे अधिक के असाक्षर वयस्कों को सशक्त बनाना है,जिन्हे किसी कारणवश खुद को शिक्षित करने का अवसर नहीं मिला। डीईओ पटेल ने कहा कि उल्लास साक्षरता से न केवल पढ़ने लिखने और बुनियादी गणित को सीखने समझने का अवसर मिलता है अपितु आजीवन सीखने की जिज्ञासा और महत्वपूर्ण जीवन कौशलों की समझ भी विकसित होता है।
जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने आगे कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा चयनित नव असाक्षरों को शिक्षा के बुनियादी और आधारभूत ज्ञान कौशल से दक्ष बनाने की जानकारी दी जाएगी।आपके द्वारा असाक्षरों को सिखाए जाने वाली विभिन्न ज्ञान कौशल उनके सपनों को साकार करने एक कदम करीब लायेगा। जिला नोडल अधिकारी मुकेश कुर्रे ने उपस्थित कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता और उपयोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि उल्लास साक्षरता एक जन आंदोलन है और इसे हर जरूरतमंद व्यक्ति के दहलीज तक ले जाने की हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत नव असाक्षरों को शिक्षा के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें साक्षर बनाना है।प्रशिक्षण प्राप्त सभी कुशल प्रशिक्षक विकासखंड स्तर पर स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम की शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया। दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य प्रशिक्षक सुखमती चौहान मिथलेश कुमार राव के द्वारा प्रोजेक्टर और नवीन गतिविधियों के माध्यम से बहुत ही सरल सहज और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से दिया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल,विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एल कोशाले, जिला नोडल समग्र शिक्षा शोभाराम पटेल,विकासखंड बिलाईगढ़ नोडल जी पी कुर्रे सहित सभी तीस कुशल प्रशिक्षक गण उपस्थित रहे।