
रायपुर : ब्राह्मणपारा रायपुर स्थित राधाकृष्ण स्वामी मुरली मनोहर सुहागा मंदिर प्रांगण में बन रहे धर्मशाला में सभाकक्ष निर्माण हेतु सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे अंचल के विख्यात अधिवक्ता कमलनारायण शर्मा ग्राम परतेवा वाले की स्मृति में उनकी सुपुत्री सविता पाठक पत्नी डाक्टर विजय प्रकाश पाठक सुंदर नगर रायपुर ने शर्मा परिवार की ओर से पंद्रह लाख रुपए की दानराशि चेक द्वारा मंदिर जाकर ट्रस्ट कमेटी को प्रदान की।
मंदिर ट्रस्ट कमेटी सविता पाठक एवं डाक्टर विजय प्रकाश पाठक को उनके उदारता पूर्वक दिए गए इस अनुकरणीय सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ खुशहाल एवं सुखमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करती है। उल्लेखनीय है कि उनके द्वारा प्रदत्त यह दान सामाजिक कार्यों के लिए दी गई अब तक की सबसे बड़ी सहयोग राशि है। इस अवसर पर स्वर्गीय शर्मा के अनुज एडवोकेट श्री चंद्रप्रकाश शर्मा, दामाद डाक्टर विजय प्रकाश पाठक, स्व.शर्मा की पुत्रियां अरुणा चौबे, पद्मजा तिवारी, नाती प्रांशुल तिवा