
Fire In Train : ट्रेन के एसी कोच में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो…
बेंगलुरु। Fire In Train : बेंगलुरु के एक ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (केएसआर) ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने के करीब दो घंटे बाद शनिवार को उदयन एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। दक्षिण-पश्चिम रेलवे की एक आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि ट्रेन सुबह करीब 5.45 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची थी।
सुबह करीब 7.10 बजे बी1 और बी2 कोच में धुआं निकलने का पता चला और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। अग्निशमन सेवा कर्मियों की ब्रिगेड सुबह 7.35 बजे पहुंची और आग बुझा दी। आग लगने के कारण पता करने में पुलिस जुट गई है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कहा कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। इसमें कहा गया है कि घटना के समय तक सभी यात्री उतर चुके थे और दोनों डिब्बे खाली थे।