स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे खिले, अब होगी पढ़ाई…
स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे खिले, अब होगी पढ़ाई…
पथरिया बिल्हा विधानसभा के ब्लॉक बिल्हा के नगर पंचायत बोदरी स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेन्द्र शुक्ला जी,माँ सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण किये एवं शाला परिसर में पौधारोपण किये, मैं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को आभार देता हूँ, कि उन्होंने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा गरीब तबके के बच्चों को उपलब्ध कराए है ,हर आम आदमी का सपना होता है,कि उनका बच्चा बड़े इंग्लिश मीडियम स्कूल में अच्छी शिक्षा हासिल करें,इस स्थिति में स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा,और प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी गाँव-गाँव मे आधुनिक शिक्षा की अलख जगाने का जो सपना देखे है,वो इसके माध्यम से साकार होगा।
इस दौरान शिक्षा अधिकारी सहित शाला विकास समिति के अध्यक्ष सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष,पार्षद एल्डरमैन सहित जिला/ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी-कार्यकर्तागण,एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।