शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलटिकरी में हुई चोरी में संलिप्त 02आरोपी गिरफ्तार, दोनो आरोपी को भेजा गया जेल

थाना बिलाईगढ़ पुलिस को चोरी के प्रकरण में मिली बड़ी सफलता
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलटिकरी में हुई चोरी में संलिप्त 02आरोपी गिरफ्तार, दोनो आरोपी को भेजा गया जेल
चोरी गया समान किया गया बरामद
आरोपियों के नाम – 1 कीर्तन पटेल पिता तिहारू पटेल उम्र 42 वर्ष साकिन सोनियाडीह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
2-कुंज राम लहरे पिता धनेश राम लहरे उम्र 42 वर्ष साकिन गोरबा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 24.08.24 को प्रार्थी सुशील गुप्ता (प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बेलटिकरी)ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 23/ 8/ 24 से 24/8/24 के मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल में लगे ताला को तोड़कर अंदर घुसकर कमरे में लगे इनवर्टर सेट, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैमरा, कैमरा बॉक्स, फायबर नेट सेट कुल कीमती 32000रू को चोरी कर ले गया है । प्रार्थी के लिखित आवेदन पेश करने पर थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक 331(3),305 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा चोरी के प्रकरणों को अतिशीघ्र निकाल करने सभी थाना/ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। अपराध कायमी बाद से आसपास के सदेहियो से लगातार पूछताछ किया जा रहा था।
आज दिनांक 5/9/24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में ,थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में विवेचना दौरान आरोपी कीर्तन पटेल निवासी सोनियाडीह से कड़ाई से पूछताछ करने पर हायर सेकंडरी स्कूल बेल टिकरी में चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गये सामान में से LED TV को कुंजराम लहरे निवासी गोरबा को 2200 रु में बेचना तथा शेष सामान अपने पास रखना बताया। आरोपी कीर्तन लाल पटेल पिता तिहारू पटेल उम्र 42 वर्ष साकीन सोनियाडीह थाना बिलाईगढ़ तथा कुंजराम लहरे पिता धनेशराम लहरे उम्र 42 वर्ष ग्राम गोरबा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के कब्जे से स्कूल में चोरी हुआ सामान तथा घटना में उपयोग किये एक्टिवा स्कूटी को जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।
संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी.प्रमोद यादव , ASI प्रकाश रजक ,HC निशान दुबे ,HC चंद्रशेखर पटेल आर.अनिल जांगड़े हेमन्त जाटवर तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा