छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
स्कूलों में 4 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर*

*स्कूलों में 4 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 सितम्बर 2024/ जिले के स्कूलों में 4 सितम्बर को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम सिंगीटार, गाताडीह, चोरभट्टी, जोगीडीपा के शासकीय स्कूल में, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गाताडीह, कुटेला, परसकोल, सिंघनपुर, बरदुला, लेन्ध्रा, सारंगढ़, सिरोली, केडार, बीरसिंघडीह, अन्डोला के शासकीय स्कूल में, सीपीएम स्कूल रायगढ़ रोड सारंगढ़, बरमकेला ब्लॉक के ग्राम सकरतुंगा, कोतरा, सांकरा, खिचरी, मानिकपुर, धनीगांव, गौरडीह, कर्राढोढी, बुदबुदा, केंदवाही बार के शासकीय स्कूल में, कन्या शाला हायर सेकेण्डरी स्कूल बरमकेला सहित ग्राम कटंगपाली-अ के बाबा रूपधर दास स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा।