छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर पंचायत के गली मोहल्ले सहित मेन रोड पानी से लबालब, हो रहे कई दुर्घटना 

नगर पंचायत के गली मोहल्ले सहित मेन रोड पानी से लबालब, हो रहे कई दुर्घटना 

नगर पंचायत के पूर्व CMO, जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों के उदासीनता से लोग परेशान

SDO एवं लोक निर्माण विभाग को भी रोड की चिंता न ही रेस्ट हाउस की

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे जब से बरसात का मौसम है अधिकांश वार्ड और मेन रोड पानी से भर रहें हैं. पानी का सही तरीका से निकासी नहीं होने और पर्याप्त नाली निर्माण नहीं होने से नगर और आसपास के लोगों को अधिकांश स्थानों व वार्डो मे पानी भरने कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इस मेन रोड से आला अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधिगण, विधायक एवं सांसद तक गुजरते हैं लेकिन सभी की उदासीनता दिखाई पड़ रही हैं. बरसात लगे लगभग दो माह हो चुके है लेकिन समस्या का हल न पूर्व नगर पंचायत अधिकारी कर पाए न ही लोक निर्माण विभाग. वहीं जन प्रतिनिधियों से इस समस्या का हल नहीं होने और बात करने पर अपनी जिम्मेदारी अधिकारियो एवं कर्मचारियों के ऊपर डालते नज़र आते हैं.

आपको बता दें कि नगर पंचायत भटगांव बस स्टैंड से लेकर बिर्रा मोड़ तक बरसात होते ही मेन रोड और किनारे इतना भर जाते हैं कि आपको रोड दिखाई नहीं देता और इस रोड से गुजरने वाले लोग गड्ढों एवं पानी मे फस जाते हैं. जिससे दुर्घटना भी हो जा रही है . वहीं सिंघिचुवा मोड़, अश्वनी कंप्यूटर के सामने, गार्डन के सामने, साईं मंदिर के पास गड्ढों और रोड किनारे पानी भर जाता है और वहीं बस स्टैंड मेन रोड गणेश साइकल स्टोर्स से लेकर विजय कलेक्शन तक तो हाल बेहाल है.

ऐसे ही नगर के कई वार्डो मे नाली के पानी का निकासी नहीं होने पर घर अंदर पानी घुस जाते हैं. रोड मे पानी भर जने से दुर्घटना भी हो चुकी है तथा मुसलमान धीवर मोहल्ला मे तो नाली का पानी घर मे घुस जा रहा है जो कई वर्षों की समस्या है लेकिन आज तक कोई भी सरकार समस्या का हल नहीं कर पाई. मतलब ये जनप्रतिनिधि से लेकर पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर पंचायत अधिकारियो की सुस्त रवैया है. जो वार्ड की समस्याओ और नगर की समस्या को हल नहीं कर पा रहें हैं. वहीं इस समस्याओ की सुचना लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत को होने के बौवजूद हल नहीं करना समझ के परे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button