छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

*नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 अगस्त 2024/नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगरपालिका परिषद सारंगढ़ द्वारा नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में सभी बूथ लेवल ऑफिसर एवं अन्य शिक्षको को अन्य पिछड़ा वर्ग की सर्वे कार्य डोर -टू -डोर करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय निर्वाचन नोडल अधिकारी कमलकांत स्वर्णकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार पांडेय, मास्टर ट्रेनर पुरुषोत्तम स्वर्णकार एवं रवि तिवारी एवं नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के उत्तम कुमार कुंवर, हेमप्रकाश तिवारी, रोशन यादव, देवल कुमार साहू एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।