छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

उप पंजीयक कार्यालय की आश में भटगांव क्षेत्रवासी*

रुपनारायण सिंह/जनसंवाद/भटगांव

*उप पंजीयक कार्यालय की आश में भटगांव क्षेत्रवासी*

*राजपत्र अधिसूचना जारी के बाद भी कार्यालय का उद्घाटन नहीं*

*20-25 वर्षों के बाद मांग पूरी होने की आश में भटगांव क्षेत्रवासी*

*कार्यालय खुलने के बाद क्षेत्र के 149 गांवों के लोगों का कार्य होगा आसान*

भटगांव—–सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के सबसे बड़ी आबादी वाले शहरी नगर भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय खोलने के राजपत्र अधिसूचना के बाद भी अभी तक भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन नहीं हो पाया है। अधिसूचना क्रमांक 6-121/2002 वा.क्र.पांच (13) भारत के संविधान के अनुच्छेद 348 के खण्ड (3) के अनुसार में इस विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 121/2002 वा.क्र.पांच (13) दिनांक 17.1.2024 का अंग्रेजी अनुवाद कर राज्यपाल के प्राधिकरण से एतद् द्वारा प्रकाशित किया जा चुका है।साथ ही शासन द्वारा उप पंजीयक कार्यालय खोलने के लिए पुराना तहसील में खोलने के लिए जगह का चयन भी किया जा चुका है। राजपत्र अधिसूचना जारी के 7 माह बीतने के बाद भी अभी तक भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन नहीं हो पाया। जबकि भटगांव क्षेत्रवासियों द्वारा 20-25 वर्षों से की जा रही मांग।अब जाकर क्षेत्रवासियों का सपना साकार हुआ है। लेकिन अभी तक कार्यालय नहीं खुल पाने से भटगांव क्षेत्रवासी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अभी तक विगत दिवस अगस्त में ही भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बताया जा रहा था कि 20 अगस्त को उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन होगा। उसके बाद 22 अगस्त को तब्दील कर दी गई।पर भी 22 अगस्त को कार्यालय का किन्हीं कारणों से उद्घाटन नहीं हो सका। यदि भटगांव क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए भाजपा सरकार द्वारा जल्द से जल्द कार्यालय का उद्घाटन कराया जाता है तो क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि भटगांव सरसीवां क्षेत्र में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एक मात्र उप पंजीयक कार्यालय बिलाईगढ पंजीयक संबंधित कार्यों के लिए 30-35 किलोमीटर का सफर करके जाना पड़ता है। जिससे भटगांव सरसीवां क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि नगर भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय खुलता है तो भटगांव सरसीवां क्षेत्र के 149 गांवों के लोगों को जमीन खरीदी बिक्री संबंधी कार्यों का काम सरलता व आसानी से हो सकेगा।

*भटगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा का कथन-*– भटगांव भाजपा मंडल के अध्यक्ष रेवती चंद्रा ने बताया कि भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन 20-22 अगस्त को होना था। लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री टंकराम वर्मा दिल्ली जाने के कारण निर्धारित समय अनुसार उद्घाटन नहीं कर पाए।जहां तक 7 सितंबर के पहले भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन होने की सम्भावना की व्यक्त की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button