चन्दुलाल चंद्राकर मैडिकल कालेज के अधिग्रहण का शिक्षक समुदाय ने किया स्वागत…
राज्य सरकार द्वारा दुर्ग जिले के निजी मैडिकल कालेज के छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिगृहित किये जाने का छत्तीसगढ विदयालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के ने स्वागत किया है संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी ने सी एम श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के छात्रो व जनता जनार्दन की हित मे उठाया गया स्वर्णिम कदम बताया है श्री तिवारी ने बताया की विधान सभा के आज के अधिग्रहण से प्रदेस को एक नया मैडिकल कालेज बिना समय गवाये मिल गया वर्ना एक मैडिकल कालेज की भौतिक संरचना तैयार होने मे ही8से 10 वर्ष लग जाते है वही फैकल्टी प्रोफेसर उपकरण व अन्य मशीनो के व्यवस्था मे 2से 3 साल लग जाते है। श्री तिवारी ने याद दिलाया की 2017-18 मे अम्बिकापुर व जगदलपूर शासकीय मैडिकल कालेजो के लिये विशेषज्ञ प्रोफेसर खोजने निकले स्वास्थ सचिव को लखनऊ हैदराबाद अहमदाबाद सहित कई शहरो मे कैम्प करना पड़ा था किन्तु नही मिल पाये। आज भी न्युरोसर्जंन अध्यापन करने वाले प्राध्यापको की प्रदेश को बहुत जरुरत है। यही नही इस मैडिकल कालेज मे 385 छात्र अध्ययन रत चुकि 2017 से एम सी आई ने इस कालेज की मान्यता व नये एडमिसन पर रोक लगा रखी है ऐसे मे इन छात्रो के भविष्य का क्या होता? आज के अधिगृहण से इन छात्रो का भविष्य सुनहरा हुआ है, वही 2022–23 के शैक्षिक सत्र से हर साल 150 नये छात्रो का प्रवेश भी होगा जिससे प्रदेश मे एम बी बी एस चिकित्सको की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी । संघ के प्रान्तीय पदाधिकारियों उमेश साहु भरत तमबोली रोहित साहु डोमार सिन्हा गणेश चनदराकर छविराम साहु शत्रुघ्न यादव अरविंद चन्द्रवंशी गिरीश वर्मा तीरथ बंजारे लोचन साहु प्रेम ध्रुव डी पी धृव प्रकाश साहु पंकज दुबे नन्द्कुमार सिन्हा आदि ने भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। जिला प्रवक्ता पंकज दुबे ने कहा की अब तक केवल 450 छात्र मैडिकल कालेज मे प्रवेश लेते थे किन्तु 2022 से 150 अतिरिक्त छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
विज्ञापन…