ट्रक से दो मवेशियों की जबरदस्त दुर्घटना, एक मवेशी के अधिक घायल होने से कुछ घंटो बाद मौत तो दूसरे मवेशी के टूटे दोनों पैर…
ट्रक से दो मवेशियों की जबरदस्त दुर्घटना, एक मवेशी के अधिक घायल होने से कुछ घंटो बाद मौत तो दूसरे मवेशी के टूटे दोनों पैर…
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के प्रगति नगर मे बी एस पी कार्यालय के सामने आज सुबह लगभग 6.30 बजे सड़क मे बैठे दो मवेसियों की ट्रक की ठोकर से दुर्घटना हो गई जिसमे एक गाय को जबरदस्त दुर्घटना से कुछ घंटो बाद उसकी मृत्यु हो गई तो दूसरे गाय के आगे के दोनों पैर टूट गए। वहीं यह दुर्घटना पास के घर मे लगे सी सी टी वी कैमरा मे कैद हो गया, सीसी टी वी फूटेज से पता चलता है ट्रक चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है जो तीव्र गति से वाहन सड़क दूसरे किनारे मे बैठे मवेशियों को राउंदते हुए वहां से भाग निकला। रात का अंधेरा रहता तो बात ही कुछ और था। लावारिस मवेशियों के लिए नगरीय प्रशासन को भी ध्यान देना जरुरी है साथ ही साथ जागरूक किसानो को मवेशीयो से होने वाले समस्या को हल करने के लिए शासन प्रशासन को सहयोग करनी चाहिए।
ऐसे तीव्र वाहनों मे लगाम लगाने हेतु पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करना जरुरी है अन्यथा कभी भी ऐसे तीव्र और नशे मे धुत वाहन चालक कभी भी किसी समय किसी भी व्यक्ति को अपने चपेट मे ले सकता है।