शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुचाना पहली प्राथमिकता : रामकुमार पटेल.. नव-नियुक्त शाकम्बरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल का मरार समाज ने किया सम्मान
शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुचाना पहली प्राथमिकता : रामकुमार पटेल..
नव-नियुक्त शाकम्बरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल का मरार समाज ने किया सम्मान
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम शाकम्बरी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रामकुमार पटेल का रायपुर आगमन पर मरार पटेल समाज रायपुर राज के छात्रावास समिति और परिक्षेत्रीय, महासभा पदाधिकारियों नेे प्रदेश कार्यालय में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जायेगा तथा शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक समाज के लोग ले सके इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। उन्होंने सम्मान के लिए उपस्थित सामाजिक सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों की आवाज को शासन स्तर पर पहुंचाने का भरसक प्रयास करूंगा तथा किसानों को मिलने वाली कृषि योजनाओं की जानकारी भी सभी किसान भाईयों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर महासभा रायपुर राज अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटेल, छात्रावास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, सचिव नरेन्द्र पटेल, आरंग परिक्षेत्र अध्यक्ष रविसुदन पटेल, जारा परिक्षेत्र अध्यक्ष बिसौहा राम पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आकाश पटेल, उपाध्यक्ष एवं बीरगांव इकाई अध्यक्ष परमानंद पटेल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष माहेश्वरी पटेल, उपाध्यक्ष शांति पटेल, व्यवस्थापिका रमा पटेल सहित रायपुर राज के अंतर्गत आरंग, कोरासी, छतौद, सारागांव, कूंरा, जारा, बीरगांव, संतोषीनगर, भिलाई परिक्षेत्र के अध्यक्ष सचिव सहित बड़ी संख्या छात्रगण ने छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।