
कांकेर। प्रदेश के कांकेर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां दो ट्रक और पिकअप वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहन चंद मिनटों में जलकर रख हो गए। फिलहाल इस हादसे में जनहानि की खबर नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार, हादसा केशकाल थाना क्षेत्र के पास का है। हादसे में एक ट्रक चालक घायल होने की खबर है। बाकि सभी ठीक हैं। वहीं तीनों ट्रक जलकर खाक हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खालेमुरवेंड लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के सामने रात दो बजे एक ट्रक रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी और एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. इसी दौरान एक पिकअप वाहन जो कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. जिसके चालक ने ओवर टेक करने की कोशिश की, जिससे तीनों गाड़ियों में टक्कर हो गई