*विश्व मच्छर दिवस पर लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में जागरूकता कार्यक्रम*

*विश्व मच्छर दिवस पर लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में जागरूकता कार्यक्रम*
*स्वास्थ्य विभाग भटगांव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए डॉक्टर एफ.आर.निराला(CMHO)*
नगर के प्रतिष्ठित स्कूल लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में 20 अगस्त विश्व मच्छर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग भटगांव टीम के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्माननीय CMHO महोदय जी द्वारा लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में विश्व मच्छर दिवस के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू तथा चिकन गुनिया जैसी बिमारी के लक्षण तथा उपचार के बारे में अवगत कराएं। लोगो को साफ सफाई के तरफ जागरूक कर सही उपचार कैसे मिले इस बात की जानकारी भी बच्चों को प्रदान की गई।
खान पान के तरफ जागरूक रहे ताकी स्वस्थ शरीर निर्माण हो।समाधान: मच्छर दानी का प्रयोग करे। ब्लड टेस्ट जरूर कराए मलेरिया हो सकता है और अंत में आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देकर एवं जो बच्चे का नहीं बना है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग टीम को स्कूल में शिविर लगाकर बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बोले। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित CMHO की अहम भूमिका के साथ-साथ स्कूल के लेखाकार सालिकराम साहू, उप प्राचार्य प्रियब्रत साहू, किरण साहू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।