22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 26 से भटगांव में होगा

22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 26 से भटगांव में होगा
भटगांव : के पी पटेल – 22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता दिनाँक 26 अगस्त को साम 5 बजे उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि यादराम हिरवानी सदस्य गिरोधपुरी मेला विकास समिति छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता शिहान वरुण पाण्डेय अध्यक्ष राज्य कराटे संघ विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुकेश सोनी पार्षद,विकास टण्डन सम्भागीय सचिव सतनामी समाज,कवि एवं साहित्यकार डीजेन्द्र कुर्रे,अहीर लाल यादव समाजिक कार्यकर्ता,सन्तोष जोल्हे,गायक सिमून खुटे,खगेन्द्र खूंटे,तुलाराम भास्कर,सरपंच लक्ष्मण कुर्रे होंगे ।
फाईनल मैच समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 27 अगस्त रविवार को साम 5 बजे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय अध्यक्षता प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नर्मदा कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत,रामकुमार साहू सोसायटी अध्यक्ष सुलोनी कला,प्रमोद साहू अध्यक्ष रोहीना,भागीरथी चन्द्रा सभापति महिला एवं बालविकास विभाग बिलाईगढ़,रामकुमार सोनवानी ब्लॉक अध्यक्ष अनु जाति विभाग,मनोज टण्डन युवा नेता,समर सिंह बिसेन पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव,सहदेव सिदार उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
उक्त राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में 22 जिलों से लगभग 400 महिला,पुरूष,खिलाड़ी,ऑफिसियल,कोच,मैनेजर भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक छेदी लाल साहू, ने बताया कि यह चेम्पियनशिप मिनी वर्ग,सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के अलग अलग आयु एवं वजन वर्गों में काता (सीक्वेंस) एवं कुमिते (फाइट) का चेम्पियनशिप होगा । आयोजन सम्बंधित औपचारिक व्यवस्था आवास,भोजन,स्वल्पाहार,पुरस्कार,प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था पूर्ण कर लिया गया है , लम्बी अंतराल के पश्चात होने वाली इस कराटे चेम्पियनशिप के लिए आयोजन कमेटी एवं खेल प्रेमियों में उत्साह व्यप्त है ।