छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

लोटस स्कूल के छात्राएं पेड़ पौधे को भाई मानकर व राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दे रही है नया आयाम

लोटस स्कूल के छात्राएं पेड़ पौधे को भाई मानकर व राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दे रही है नया आयाम

भटगांव – 19 अगस्त रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधते हुए इस रिश्ते को एक नया आयाम दे रही हैं। वैसे तो रक्षाबंधन का पर्व सोमवार 19 अगस्त को है लेकिन लोटस पब्लिक स्कूल की छात्रायें की अनेक आज 18 अगस्त से ही वृक्षों के तने और टहनियों पर राखी बांध रही हैं। वे उन्हें तिलक लगाने के साथ-साथ मिष्ठान अर्पित करते हुए पेड़ों के दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं।

वहीं क्लास 6 के हंसिका पटेल एवं अन्य छात्राओं ने अपने घर के आसपास के पेड़ पौधों को राखी बांधकर लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि जब तक इस धरती मे पेड़ पौधे रहेंगे तब तक हमें जीने के लिये शुद्ध वायु, फल फूल व छाया मिलता रहेगा. इसलिये सभी लोगों से निवेदन करते है कि आप लोग भी अपने आसपास पेड़ पौधे जरूर लगाए और उनसे जीवन भर का नाता जोड़े, उनकी सुरक्षा करें तो वो आने वाले समय मे आपके और आपके वशंज को छाया सहित फल फूल और शुद्ध ऑक्सीजन जरुर देंगे.

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव द्वारा यह प्रेरणादायक मुहिम पर्यावरण संरक्षण में कारगर साबित होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button