गौ सत्याग्रह आंदोलन* कार्यक्रम विधान सभा के ह्रदय स्थल बिलाईगढ़ मे संपन्न हुआ

*गौ सत्याग्रह आंदोलन*
बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, बिलाईगढ़, सरसीवा के संयुक्त आयोजन पर बिलाईगढ़ की लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे की अगुवाई में, पूरे छत्तीशगढ प्रदेश में हो रही गौ हत्या, आवारा मवेशियों की सुरक्षा हेतु,*गौ सत्याग्रह आंदोलन* कार्यक्रम विधान सभा के ह्रदय स्थल बिलाईगढ़ मे संपन्न हुआ , इस कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ता आमजन शामिल हुऐ,
गांव सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, नेमीचंद केसरवानी, शेखर , आशीष भट्ट, इंदु भूषण पडवार, फिरित राम खटकर, सालिक राम पटेल, विजय बरिहा, दिगेश यादव, जिबर्धन पटेल, मनोज देवांगन, लोकेन्द्र साहू,गोपाल साहू, अमृत साहू, सुनील भारद्वाज, चन्द्र कुमार, लोकेश्वर, भूपेंद साहू, सलीम नवरत्न, रंजित कर्ष, विशाल राकेश, राहुल, मिथलेश लहरे, संभू डडसेना, संजय साहू, अरविंद मनहर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता, आमजन, माता बहन उपस्थित रहे।