विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा सहित आसपास अवैध कंप्यूटर सेंटर का संचालन

विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा सहित आसपास अवैध कंप्यूटर सेंटर का संचालन
विश्वविद्यालयों से बिना मान्यता के संचालित है कंप्यूटर सेंटर
केवल महाविद्यालय को दिया जाता है BCA, DCA, PGDCA, BA, BSC, MSC करने की मान्यता
बिलाईगढ़ – विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा सहित आसपास अवैध कंप्यूटर सेंटर का संचालन किया जा रहा है जो विश्वविद्यालयों से बिना मान्यता के संचालित है. यह मान्यता केवल महाविद्यालय को दिया जाता है लेकिन बिना मान्यता से BCA, DCA, PGDCA, BA, BSC, MSC का कोर्स हैं तक करवा रहे.
वहीं कई सेंटर ऐसे है जो स्कालरशिप का भी स्कीम चला रहे है.वहीं विश्वविद्यालय मे सेंटर के मान्यता संबधित जानकारी लिया गया तो बताये कि जो भी कोर्स हो रहा है वे सभी यूनिवर्सिटी मे ही हो रहा है केवल सेंटर को इनफार्मेशन सेंटर के रूप मे दिया गया है. यदि हमारे विश्वविद्यालय के नाम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है और विभिन्न जगह मे मान्यता लिये है बोलकर संचालित कर रहे है तो उनके खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी.
वहीं इस अवैध कंप्यूटर संचालन के सम्बन्ध मे उच्च अधिकारियो एवं उच्च शिक्षा विभाग को अतिशीघ्र शिकायत हेतू आवेदन प्रस्तुत की जाएगी ताकि बच्चों का भविष्य ख़राब न हो.
कई स्थानों मे तो कंप्यूटर कॉलेज का भी बोर्ड लगा हुआ है जबकि कॉलेज खोलने के लिये ग्राउंड और मकान का क्षेत्र और कई बिन्दुओ पर मान्यता दी जाती है लेकिन सेंटर के सामने बेखौफ़ कॉलेज लिखना ये समझ से परे हैं. इससे साबित होता है कि पैसा फेको तमाशा देखो. आँख मुंदकर भी 2-4 कमरों मे कॉलेज का मान्यता ले सकते हैं जैसे 2-4 कमरों मे beo और deo के उदासीनता और सुस्त रवैये से निजी स्कूलो का संचालन हो रहा है. जबकि स्कूल एवं कॉलेज खोलने के लिये विभिन्न मापदंडो को पूरा किया जाता है.