छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष झाँकी की प्रस्तुति

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष झाँकी की प्रस्तुति

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव 10 वर्ष के खुशी पर दिल्ली जैसा प्रदर्शनी 10 ट्रैक्टर में

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे 10 वर्षों से संचालित लोकप्रिय स्कूल लोटस पब्लिक स्कूल मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहाँ ध्वजरोहण नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे के कर कमलों के साथ किया गया और ध्वजारोहण के पश्चात् दिल्ली के झांकी के तर्ज पर विशेष झाँकिया निकाली गई. इस वर्ष सभी स्कूलो मे अलग अलग तरह की झाँकिया निकाली गई और वहीं भटगांव मे 10 वर्षों से संचालित प्रसिद्ध स्कूल लोटस पब्लिक स्कूल मे दिल्ली जैसे प्रदर्शनी का विशेष झाँकी की प्रस्तुति की गई. जो पुरे नगर मे चर्चा का विषय रहा.

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 78वां वर्ष के शुभ अवसर एवं लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव 10 वर्ष के खुशी पर दिल्ली जैसा प्रदर्शनी 10 ट्रैक्टर में, लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में विशेष झाँकी की प्रस्तुति किया गया जिसमें भारत के अनेकों राज्यों की विशेषताओं का वर्णन स्कूल के बच्चे द्वारा पूरे भटगांव नगर के अंचल में की गई और वहाँ की कल्चर परम्परागत ऐतिहासिक प्रचलित स्थानों की वर्णन भी की गई.

जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के धान का कटोरा रहन-सहन व असम के बागानों,ओड़िशा के जगनाथ मंदिर, कल्चर भाषा, राजस्थानी की वेशभूषा, रेगिस्तान, गुजरात की गरबा और रास नृत्य,पश्चिम बंगाल में मां काली व नारी शक्ति,भारत के क्रिकेटर एवं देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के झांकी रूप में हमारे लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के छात्र छात्राओं द्वारा देश के आजादी के महापर्व पर नाट्य रूपतंत्रण कर प्रस्तुति की गई और साथ ही देश की आजादी का 78 वां वर्षगांठ की जश्न मनाई गई.

वहीं कार्यक्रम में झांकी मे

1.छत्तीसगढ़, 2.पंजाब 3.गुजरात,4 क्रिकेट,5. ओडिसा 6. .बंगाल 7.राजस्थान 8.असम 9. फ्रीडम फाइटर की भव्य प्रस्तुति की गई. जहाँ कार्यक्रम को सफल बनाने मे डायरेक्टर लक्ष्मी साहू, प्रिंसिपल दूधनाथ जायसवाल, अकॉउंटेन शालीग्राम साहू, वाईस प्रिंसिपल किरण साहू सहित स्कूल के बच्चों एवं समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button