छत्तीसगढ़मुख्य खबररायगढ़लोकप्रिय

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एंबुलेंस ने आने से किया इंकार, लाश ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

रायगढ़ | CG: जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित राजीव गांधी नगर दर्रीडीपा निवासी 26 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण से अपने घर की म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस ने आने से इंकार किया तब परिजन आटो रिक्शा में शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल ले आए।

जानकारी के अनुसार जितेंद्र शर्मा पिता शशिकांत शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर दर्रीडीपा थाना जूटमिल रहवासी है। जितेंद्र चार भाईयों में सबसे बड़ा लड़का था। पढाई के बाद बिजली मिस्त्री का काम करता था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि बीते दो तीन दिन से काफी परेशान रह रहा था। पूछताछ करने पर वह कुछ नही बताया।

वहीं, मंगलवार 06 बजे अपना काम कर के घर वापस आया था, और पूरा परिवार एक साथ खाना खाए फिर अपने अपने कमरे में सोने के लिये चले गये। दूसरे दिन सुबह आठ बजे उसे उठाने के लिए उसकी मां कमरे में गई और काफी आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही मिली। ऐसे में जब वह दरवाजा से झांक करके कमरा में देखी तो जितेन्द्र का शरीर कमरे में फंदे पर लटका था।

इन परिस्थितियों को देखकर वह बदहवास होकर चीखने चिल्लाने लगी। उसकी आवाज को सुनकर घर में मौजूद अन्य परिवार के सदस्य मौके पर आए। और अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दरवाजा को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया गया। और जितेंद्र के शव को फांसी के फंदे से जीवित होने की आशंका पर नीचे उतारा गया।

इन स्थिति परिस्थितियों को देखते समझते हुए घर के बगल में मौजूद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी जूटमिल पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर आई और शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेजवाया। यहां कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया गया है। फिलहाल जितेंद्र द्वारा आत्महत्या अज्ञात कारणों से किए जाने बात सामने आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button