जन समस्या निवारण शिविर का समापन

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । नगर पंचायत बिलाईगढ़ में नगरीय प्रशासन के निर्देशानुसार जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सभी 15 वार्डों में 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक नगर सुराज जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त वार्ड वासियों ने विद्युत, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन इत्यादि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया जिसे मौके पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया इस जन समस्या निवारण शिविर में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राम नारायण देवांगन ,सीएमओ योगेंद्र कर्ष,उप अभियंता विक्रम कपूर , मणि शंकर साहू , बहादुर कहार तथा नगर पंचायत के कर्मचारी गण एवं सम्माननीय पाषर्द गण सहित वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।
तथा आज 10 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करते हुए नगर सुराज जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर समापन के रूप में मनाया गया ।