छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

धारासीव संकुल मे हुआ मेगा बैठक

धारासीव संकुल मे हुआ मेगा बैठक

बिलाईगढ़ – दिनांक 6 अगस्त 2024 को बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत संकुल केंद्र धरासींव में मेगा पेटीएम का आयोजन शासकीय हाई स्कूल प्रांगण धारासींव में किया गया ।जिसमें संकुल के अंतर्गत संचालित सभी 7 प्राथमिक विद्यालय ,3 पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं 1 हाई स्कूल के पालकों की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम की शुरुआत श्री हरेंद्र कुमार साहू व्याख्याता हाईस्कूल धारासीव के द्वारा सुंदर मंच संचालन करते हुए ग्राम पंचायत धारासींव के सरपंच प्रतिनिधि श्री बरत राम यादव जी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारासीव के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भागवत साहू जी के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर की गई । मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात समन्वयक मनोज कुमार कश्यप के द्वारा सरस्वती स्तवन श्लोक का वाचन किया गया तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में पधारे हुए समस्त पालक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष MS धारासीव भागवत साहू , उपाध्यक्ष MS रिकोटार रवि सिंह भारती, अध्यक्ष MS डोकरीडीह विनोद कुमार यादव ,PS रिकोटार ललिता पटेल , PS धारासीव बिहारी कर्ष ,PS ठाकुरदिया गौतम दास मानिकपुरी ,PS डोकरीडीह नंदनी यादव एवं उपाध्यक्ष राधे श्याम यादव , PS जमनार महेश कुमार नेताम एवं उपाध्यक्ष मायाराम भाट, PS दर्राभा‌टा पीतांबर केवट, PS चंदलीडीह बाबूलाल ,डोकरी सरपंच प्रतिनिधि धनीराम खुंटे ,उप सरपंच प्रतिनिधि साहेब यादव ,तथा शिक्षकों का रोली,चंदन तिलक लगा करके स्वागत किया गया, स्वागत के पश्चात मिडिल स्कूल धारासींव के बच्चों के द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें ज्योति मिरी एवं उसकी सहेलियां शामिल रही ।स्वागत की कड़ी में कक्षा पांचवी, आठवीं एवं दसवीं में मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों के पालकों घसिया साहू,पुनाऊराम,दिनेश कुमार,बृजराज साहू, रमेश कुमार ,मुक्तामणि ,सम्मेलाल,बसंत दास, रामाधार ,जितेंद्र कुमार ,मनबोध मिरी का श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया ।

आज के मेगा पीटीएम में लगभग 115 शिक्षक पालकों की उपस्थिति रही जिसमें 20 महिला पालक और 60 पुरुष पालक उपस्थित रहे साथ ही साथ 5 जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए एवं शिक्षाविद के रूप में अमित कुमार पटेल सर भी शामिल हुए पालकों के सम्मान के पश्चात कक्षा पहली से दसवीं तक के मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को कॉपी और पेन देकर के प्रोत्साहित किया गया तत्पश्चात संकुल के विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षकों के द्वारा इस मेगा बैठक में पधारे हुए सभी पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को शासकीय विद्यालयों में छात्रहित में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया ,जिसमें सरस्वती सायकल योजना ,छात्रवृत्ति ,cwsn छात्रवृत्ति,स्काउट गाइड ,जाति निवास प्रमाण पत्र , रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, एनएमएमएस और गणित विज्ञान ओलंपियाड , मध्याह्न भोजन योजना ,एफएलएन ,न्योता भोज , बालवाड़ी ,नवोदय विद्यालय ,अंगना म शिक्षा , निःशुल्क गणेश एवं पाठ्य पुस्तक ,कस्तूरबा विद्यालय ,विद्यार्थी का कोना, खेल-खेल में शिक्षा आदि शामिल थे।

आज के इस मेगा पीटीएम में हाई स्कूल धारासीव के संकुल प्राचार्य श्री रामदास साहू ,व्याख्याता श्री हरेंद्र कुमार साहू , मिडिल स्कूल धारासीव प्रभारी प्रधान पाठक मानेष पांडे एवं समन्वयक मनोज कुमार कश्यप ,मिडिल स्कूल रिकोटार से कालीचरण चंद्रा, युधिष्ठिर राज ,दिनेश्वर लाल केशरवानी ,मिडिल स्कूल डोकरीडीह से महेत्तर लाल देवांगन एवं कमल कुमार देवांगन ,प्राथमिक शाला धारासीव प्रधान पाठक प्रदीप कुमार केशरवानी,सहायक शिक्षक अशोक कुमार देवांगन, भूषण लाल बंजारे ,प्राथमिक शाला रिकोटार प्रधान पाठिका बिंदेश्वरी साहू ,प्राथमिक शाला ठाकुरदिया प्रधान पाठक टीकाराम साहू ,प्राथमिक शाला डोकरीडीह प्रधान पाठक चौथ राम कैवर्त्य ,प्राथमिक शाला दर्राभांटा से प्रधान पाठक रामकुमार पटेल एवं विमल कुमार देवांगन प्राथमिक शाला जमनार से श्रीमती कृष्णा बंजारे एवं प्राथमिक शाला चंडीलीडीह प्रधान पाठक अशोक कुमार पटेल अपने अपने विद्यालय के बच्चों के साथ संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक में सम्मिलित हुए साथ ही डोकरीडीह सरपंच ,उप सरपंच प्रतिनिधि धनीराम खूटे, साहेब यादव, विनोद यादव अध्यक्ष मिडिल डोकरीडीह, राधे श्याम उपाध्यक्ष प्राथमिक डोकरीडीह। अंत में संकुल प्राचार्य रामदास साहू जी के आभार प्रदर्शन एवं स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button